ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठरंगोली में उतारे सपने, वाद-विवाद से दिखा कौशल

रंगोली में उतारे सपने, वाद-विवाद से दिखा कौशल

भूतपूर्व प्रधानमंत्री एवं स्‍वतंत्रता सेनानी चौधरी चरण सिंह की जयंती को लेकर शुक्रवार को कैंपस में हुई रंगोली एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई। रंगोली में छात्रों ने...

रंगोली में उतारे सपने, वाद-विवाद से दिखा कौशल
हिन्दुस्तान टीम,मेरठSat, 25 Jan 2020 02:13 AM
ऐप पर पढ़ें

भूतपूर्व प्रधानमंत्री एवं स्वतंत्रता सेनानी चौधरी चरण सिंह की जयंती को लेकर शुक्रवार को कैंपस में हुई रंगोली एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई। रंगोली में छात्रों ने श्रेष्ठ भारत और पर्यावरण के रंगों को साकार किया।

साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद की अध्यक्ष प्रो.वाई विमला एवं समन्वयक प्रो.विघ्नेश त्यागी ने समारोह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में पोस्टर, आशु भाषण, वाद-विवाद एवं रंगोली प्रतियोगिता हुईं। पूर्व में ये कार्यक्रम 22 दिसंबर को होने थे, लेकिन इन्हें स्थगित कर दिया गया था। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को मतदाता दिवस की शपथ भी दिलाई गई। ललित कला विभाग में नमामि गंगे पर हुई पोस्टर प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएसडब्ल्यू प्रो.जितेंद्र कुमार ढाका एवं चीफ प्रॉक्टर प्रो.वीरपाल सिंह ने किया। निर्णायक मंडल में प्रो.अर्चना शर्मा, डॉ.सुमंगल प्रकाश, डॉ.पूजा गुप्ता रहीं। संयोजक डॉ.अलका तिवारी, डॉ.जमाल सिद्दकी, डॉ.पूर्णिमा वशिष्ठ रहीं। पोस्टर में एनएएस से आर्यन प्रथम, कैंपस से कुमार वैभव, जैन कन्या पाठशाला से शगुफ्ता जैन द्वितीय और कनोहरलाल महिला कॉलेज से निशा निमेश, जैन कन्या से आरुषि जैन, गिन्नी देवी से कृतिका और कनोहर लाल से सोनल तृतीय रहीं।

आशुभाषण में टेकचंद का जवाब नहीं

मेरठ। आशु भाषण प्रतियोगिता में 14 कॉलेजों के 22 प्रतिभागियों ने भाग लिया। निर्णायक में डॉ.वीके अग्रवाल, डॉ.केके मित्तल, अजय मित्तल रहे। संयोजिका डॉ.रीना सिंह, डॉ.सविता मित्तल एवं डॉ. शुचि गुप्ता रहीं। इसमें एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद से टेकचंद प्रथम, दीवान लॉ कॉलेज से सुमित सांगवान द्वितीय, आरजी पीजी कॉलेज से सईदा हिजाब एवं एनएएस कॉलेज से प्रेरणा शर्मा से तृतीय रहे।

ऋतु रानी की रंगोली सबसे अच्छी

मेरठ। ललित कला विभाग में हुई रंगोली प्रतियोगिता में 18 कॉलेजों के 35 स्टूडेंट ने हिस्सा लिया। स्टूडेंट ने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण और खेत खलियान जैसे विषयों पर रंगोली बनाई। निर्णायक में चमन सिंह, प्रो.एसएन रॉय, डॉ.मधु वाजपेयी, भरत भूषण रहे। डॉ.जीनत जैदी, डॉ.रीनू जैन डॉ.नुपुर चटर्जी संयोजिका रही। आरजी कॉलेज से ऋतु रानी प्रथम, मेरठ कॉलेज से सचिन कुमार द्वितीय जबकि कैंपस से पायल एवं एनएएस से कौशल कुमार तृतीय रहे।

वाद-विवाद में अनुष्का बनी विजेता

मेरठ। ‘गंगा को प्रदूषण मुक्त करने में सरकार के प्रयास पर्याप्त हैं विषय पर हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता में एनएएस से अनुष्का एवं प्रेरणा प्रथम, आईएन कॉलेज से अनम एवं शैफाली द्वितीय जबकि मॉडर्न कॉलेज से कंचन लता, अक्षित गर्ग एवं डीएन से अकदास तृतीय विजेता रहे। निर्णायक में प्रो.वाई विमला, डॉ.एसके गौड़, डॉ.मुकेश चंद शामिल रहे। संयोजक डॉ.अंजलि मित्तल, डॉ.प्रदीप चौधरी एवं डॉ.अपेक्षा चौधरी रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें