मेरठ : कॉलेजों में यूजी मेरिट कल, पीजी पर फैसला आज
-चौ.चरण सिंह विवि से संबद्ध कॉलेजों में यूजी-पीजी में पंजीकरण बंद -कैंपस में पीजी की
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शनिवार को बंद हो गए। विवि कॉलेजों में स्नातक की दूसरी ओपन मेरिट दो सितंबर को जारी करेगा जबकि पीजी की पहली मेरिट पर आज फैसला होगा। कैंपस में पीजी की दूसरी मेरिट दीक्षांत समारोह के बाद जारी होगी। फिलहाल विवि में एलएलबी के ऑनलाइन पंजीकरण चलते रहेंगे। सितंबर के दूसरे हफ्ते में विवि एलएलबी में पंजीकरण की अंतिम तिथि पर कोई निर्णय ले सकता है। बीएससी, बीकॉम के परिणाम जारी
विवि ने बीएससी, बीकॉम, बीए में विभिन्न सेमेस्टर के रुके हुए एवं चुनौती मूल्यांकन के परिणाम जारी कर दिए हैं। छात्र आज वे विवि वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
कॉमर्स की नियुक्ति से एमबीए डिग्रीधारी बाहर
सीसीएसयू कैंपस में बीकॉम में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति में एमबीए अभ्यर्थियों को बाहर करने का विवाद राजभवन पहुंच गया है। स्क्रूटनी के बाद विवि ने एमबीए अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए हैं। एमबीए अभ्यर्थियों ने विवि के फैसले पर सवाल उठाए हैं। विश्व ब्राह्मण संघ ने कुलाधिपति को लिखित शिकायत करते हुए हस्तक्षेप की मांग की है। संघ यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अम्बर स्वामी के अनुसार उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या 51 में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन को कॉमर्स का एलाइड विषय माना है। प्रदेश के अन्य विवि में भी एमबीए डिग्रीधारी छात्रों को कॉमर्स में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अर्ह माना जाता है। नेट में भी एमबीए छात्र कॉमर्स में पेपर देने का अधिकार है। ऐसे में विवि का निर्णय गलत है।
छात्रों का दावा, स्पेशल बैक में आ रही ज्यादा फीस
यूजी एनईपी में ऑनलाइन भरे जा रहे स्पेशल बैक परीक्षा में छात्रों ने ज्यादा फीस लिए जाने का दावा किया है। पूर्व महामंत्री अंकित अधाना के अनुसार यूजी एनईपी मे बैक के नियमों में एक या एक से अधिक सेमेस्टर की छात्र बैक फार्म भर सकते है, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा। अधाना के मुताबिक यूजी एनईपी में बैक के बाद री-बैक की अनुमति है लेकिन री-बैक में भी छात्रों के फार्म अपडेट नहीं हैं। छात्रों का पिछले बैक का फार्म ओपन हो रहा है। छात्रों के मुताबिक कुरिकुलर विषय में बैक के लिए 250 रुपए निर्धारित है जबकि स्पेशल बैक में अनेक छात्रों के मेजर विषय में बैक के बराबर ही 940 रुपए आ रहे हैं। को-करिकुलर में अधिक फीस की की शिकायतें हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।