रिश्वत प्रकरण : सीजीएचएस में एक अन्य आरोपी की तलाश में सीबीआई
Meerut News - मेरठ में सीबीआई ने सीजीएचएस के अपर निदेशक डॉ. अजय कुमार और कार्यालय अधीक्षक लवेश सोलंकी समेत तीन लोगों को रिश्वत प्रकरण में गिरफ्तार किया है। तीसरा आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। सीबीआई का मानना...

मेरठ। रिश्वत प्रकरण में सीजीएचएस के अपर निदेशक डॉ. अजय कुमार और कार्यालय अधीक्षक लवेश सोलंकी समेत तीन की गिरफ्तारी के बाद अब सीबीआई टीम एक अन्य आरोपी की तलाश में जुटी है। सीबीआई की शिकायत में तीसरे आरोपी का भी नाम है, लेकिन छापेमारी के बाद से वह फरार है। इसे लेकर सीजीएचएस कार्यालय में खूब चर्चा चल रही है। पांच लाख की रिश्वत के मामले में 12 अगस्त को सीजीएचएस के सूरजकुंड कार्यालय में छापेमारी के बाद अपर निदेशक, कार्यालय अधीक्षक समेत तीन की गिरफ्तारी हुई थी। 14 अगस्त को सीबीआई कोर्ट गाजियाबाद ने इन तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था।
उधर, शिकायतकर्ता विशाल कुमार की शिकायत में एक तीसरे व्यक्ति का भी नाम है, जो छापेमारी के बाद से फरार है। सीबीआई टीम तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी है। चर्चा है कि तीसरा आरोपी ही सीजीएचएस के रिश्वत मामले में बड़ा सूत्रधार है। लोगों का कहना है कि तीसरे आरोपी के माध्यम से ही अस्पतालों के पैनल की फाइलें कार्यालय अधीक्षक लवेश सोलंकी और अपर निदेशक डा.अजय कुमार तक पहुंचती थी। ऐसे में सीबीआई की नजर इस तीसरे आरोपी पर है। विभागीय स्तर पर भी छानबीन जारी है। सीजीएचएस के अपर निदेशक कार्यालय का क्षेत्र मेरठ के साथ ही बागपत, सहारनपुर, बुलंदशहर, अलीगढ़ समेत कई जिलों तक है। इन सभी जिलों के अस्पतालों के पैनल का काम मेरठ से ही होता है। अपर निदेशक, कार्यालय अधीक्षक के निलंबन की चर्चा 14 अगस्त को अपर निदेशक और कार्यालय अधीक्षक के जेल जाने के बाद 48 घंटे का समय हो चुका है। विभागीय स्तर से दोनों के निलंबन की चर्चा है। हालांकि प्रभारी अपर निदेशक डा.मनीषा मित्तल का कहना है कि उन्हें अभी इसकी जानकारी नहीं है। प्रभारी निदेशक ने की अस्पताल संचालकों के साथ बैठक शनिवार शाम सीजीएचएस के प्रभारी अपर निदेशक बनीं डा.मनीषा मित्तल ने अस्पताल संचालकों के साथ बैठक की। उन्होंने और सीजीएचएस के कंसल्टेंट डा.रामवीर ने कहा कि पिछले दिनों जो कुछ हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है। अब अच्छे तरीके से और पारदर्शिता के साथ काम करना है। सीजीएचएस के मानकों के तहत काम किया जाएगा। किसी को भी कोई दिक्कत हो तो सीधे आकर मिल सकते हैं। यह भी जानकारी दी कि एक सितंबर से नया पोर्टल लांच हो रहा है। इसके लिए सभी तैयारी कर लें। प्रभारी अपर निदेशक ने कहा यदि उनके नाम पर भी कोई परेशान करे तो भी सीधे संपर्क करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




