किठौर में चोरों ने नए साल की पूर्व संध्या पर थाने से चंद कदम दूर एक विधवा के मकान का ताला तोड़कर सेफ में रखी नकदी साफ कर दी। वापस लौटने पर विधवा ने ताला टूटा देख आसपास के लोगों को बुलाया। इसके बाद घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
राजबाला अरोड़ा अपने बेटे संचित के साथ रहती है। पति के देहांत के बाद राजबाला अपने मकान में नर्सरी स्कूल चलाती हैं, जबकि उनका बेटा संचित बाजार में रेडिमेड गारमेंट्स की दुकान करता है। बकौल राजबाला गुरुवार को संचित दुकान का सामान लेने मेरठ गया था। प्रतिदिन की तरह शाम लगभग 4 बजे मकान के मुख्य द्वार का ताला लगाकर वह भी पड़ोसी गांव में दूध लेने चली गई। बताया कि लगभग डेढ़ घंटा बाद जब वह वापस लौटी तो मकान का ताला टूटा हुआ था। यह देख उसके होश उड़ गए। राजबाला ने पड़ोसियों को बुलाकर घर में प्रवेश किया तो मकान के ऊपर बने कमरे का दरवाजा भी खुला हुआ था। इसमें रखी सेफ और संदूक का सामान कमरे में तितर-बितर पड़ा था। घबराई राजबाला ने सामान चेक किया तो सेफ में रखे 55 हजार रुपए गायब थे। इसके बाद पीड़िता ने पड़ोसियों के साथ थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ कर लौट गई। इंस्पेक्टर अरविंद मोहन शर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।