दिनदहाड़े हाईवे किनारे से प्रधान की कार चोरी, हड़कंप
दिनदहाड़े हाईवे किनारे से प्रधान की कार चोरी, हड़कंप

मवाना ब्लाक के गांव नासरपुर के प्रधान धनपाल सिंह की कार सोमवार को दोपहर दो बजे हस्तिनापुर हाईवे किनारे दुकान के सामने से चोरी कर ली। सीसीटीवी फुटेज में चोरी हुई कार हस्तिनापुर की ओर जाते हुई दिख रही है। प्रधान धनपाल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह गांव से आकर सोमवार को हस्तिनापुर रोड स्थित दुकान पर आये थे। उन्होंने अपनी सेंट्रो कार दुकान के सामने खड़ी कर दी। इस दौरान वह दुकान पर काम में लग गये कि दिनदहाड़े उनकी कार को चोर चोरी कर ले गया। उन्होंने आशंका जताई कि कहीं चोर उनकी कार का गलत कार्यों में प्रयोग न कर लें। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हस्तिनापुर रोड की कई दुकानों की सीसीटीवी फुटेज देखी है।
इससे 13 दिन पहले डोलापुरी मोहल्ले में चोरों ने व्यापारी अमित कुमार का मकान खंगाल डाला और लाखों रुपये का सामान चोरी कर ले गये। पीड़ित व्यापारी अमित कुमार ने भी तहरीर दी है लेकिन पुलिस पहले मकान में हुईचोरी की घटना का अभी तक खुलासा नहीं कर सकी। पुलिस का कहना है कि कार खोरी की तहरीर की जांच की जा रही है।
------------------------
