ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठसिविल लाइन थाने में सर्राफ से भिड़े कार मालिक

सिविल लाइन थाने में सर्राफ से भिड़े कार मालिक

कमिश्नर आवास के सामने से कार से जेवरात चोरी होने के मामले ने रविवार को तूल पकड़ लिया। सिविल लाइन थाने में गुरुवार को कार मालिक पहुंच गए और सर्राफा कारोबारी से कहा कि झूठा चोरी का आरोप लगाते हुए...

सिविल लाइन थाने में सर्राफ से भिड़े कार मालिक
हिन्दुस्तान टीम,मेरठSun, 16 Jul 2017 08:21 PM
ऐप पर पढ़ें

कमिश्नर आवास के सामने से कार से जेवरात चोरी होने के मामले ने रविवार को तूल पकड़ लिया। सिविल लाइन थाने में गुरुवार को कार मालिक पहुंच गए और सर्राफा कारोबारी से कहा कि झूठा चोरी का आरोप लगाते हुए फंसाया है, जल्दी से समझौता करो। इस पर सर्राफ और उनके पक्ष के लोग भिड़ गए, जिसके बाद हंगामा हो गया। नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग इंस्पेक्टर से की। मुजफ्फरनगर के सर्राफा बाजार में रहने वाले शिवम वर्मा भाजपा नेता हैं। मुजफ्फरनगर में ही सर्राफा का अपना बड़ा कारोबार है। शिवम ने दिल्ली एक शादी समारोह में जाने के लिए मुजफ्फरनगर रोडवेज के सामने से श्याम ट्रैवर्ल्स के यहां से स्कार्पियो कार बुक की थी। कार से पति-पत्नी दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। मेरठ में कमिश्नर आवास के सामने मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए उन्होंने चालक तेजेंद्र निवासी महावीर चौक जाट कालोनी से कार को रुकवा लिया। उनकी पत्नी मर्णिका कार में ही बैग छोड़कर मंदिर चली गई। वापस लौटने के बाद दो मिनट के लिए मर्णिका जाग्रति विहार अपने मायके चली गई थी। यहां उसने अपना बैग चेक किया तो उसमें से दो सोने की चूड़ियां गायब थी। इसके बाद सिविल लाइन थाने में तेजेंद्र पर चोरी का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। रविवार को सर्राफा कारोबारी शिवम और परिजन सिविल लाइन थाने में पहुंच गए। यहां पर स्कार्पियों के मालिक राजेंद्र भी आ गए। यहां राजेंद्र ने शिवम से कहा कि गलत चोरी का आरोप लगाते हुए तेंजेंद्र को फंसाया गया है। इस पर शिवम और उनके साथियों की राजेंद्र से कहासुनी हो गई। शिवम ने कहा कि मुझे मेरी ज्वैलरी वापस कर दो, जिसके बाद ही मैं अपनी शिकायत थाने से वापस लूंगा। काफी देर तक गहमा गहमी चलती रही। जिसके बाद तेजेंद्र के घर से शिवम के पास फोन आया और कहा कि दुश्मनी हो जाएगी। सर्राफा कारोबारी को धमकाना शुरू कर दिया। सर्राफा कारोबारी ने कहा कि अब मुदकमा होगा, दुश्मनी कैसी होगी, वह बाद में देखी जाएगी।प्राइवेट कार टैक्सी में क्यों लगाई है?शिवम वर्मा ने राजेंद्र से कहा कि एक तो प्राइवेट कार को टैक्सी में लगा रखा है, ऊपर से गलत आचरण के चालक भर्ती कर रखे है। इसकी भी अलग से शिकायत सिविल लाइन थाने में और आरटीओ कार्यालय में की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें