कैंट बोर्ड के नए सीईओ ज्योति ने संभाला कार्यभार
कैंट बोर्ड में बुधवार को नए सीईओ ज्योति कुमार ने कार्यभार संभाल लिया। गत 31 मार्च को तत्कालीन सीईओ नवेन्द्र नाथ ने ट्रांसफर के बाद रक्षा संपदा...

मेरठ। कैंट बोर्ड में बुधवार को नए सीईओ ज्योति कुमार ने कार्यभार संभाल लिया। गत 31 मार्च को तत्कालीन सीईओ नवेन्द्र नाथ ने ट्रांसफर के बाद रक्षा संपदा महानिदेशालय के आदेश पर डीईओ हरेन्द्र सिंह को सीईओ का कार्यभार सौंप दिया था। तब से डीईओ ही सीईओ के अतिरिक्त प्रभार में रहे।
गत 31 मार्च को ही रक्षा मंत्रालय ने मेरठ समेत कई छावनी परिषदों में नए सीईओ की तैनाती की। उसी आदेश के तहत जालंधर के सीईओ रहे ज्योति कुमार को मेरठ कैंट का नया सीईओ बनाया गया था। तब तक डीईओ अतिरिक्त प्रभार में सीईओ का कार्य देखते रहे। नए सीईओ ज्योति कुमार के बुधवार को छावनी परिषद पहुंचने पर कार्यालय अधीक्षक एमए जफर आदि ने स्वागत किया। इसके बाद शाम को डीईओ हरेन्द्र सिंह ने ज्योति कुमार को सीईओ का कार्यभार सौंप दिया।
कर्मचारियों, अधिकारियों में हड़कंप
नए सीईओ ज्योति कुमार के कार्यभार संभालते ही कैंट बोर्ड कर्मचारियों, अधिकारियों में हड़कंप मच गया। अधिकारी, कर्मचारी अब यह चर्चा करने लगे हैं कि पिछले 14 दिनों में हुए आदेशों और शिकायतों को लेकर अब क्या होगा। 14 दिनों में बड़े पैमाने पर कर्मचारियों का इधर-उधर तबादला हुआ था। साथ ही अवैध निर्माण को लेकर भी आरोप-प्रत्यारोप लगे।
