ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठसांसद से मिले कैंट बोर्ड कर्मचारी, बजट में कैंट को धन दिलाने की मांग

सांसद से मिले कैंट बोर्ड कर्मचारी, बजट में कैंट को धन दिलाने की मांग

कैंट बोर्ड के कर्मचारियों ने रविवार को कैंट बोर्ड की समस्याओं और आर्थिक संकट को लेकर सांसद राजेन्द्र अग्रवाल से मुलाकात की। कर्मचारियों ने कहा कि एक...

सांसद से मिले कैंट बोर्ड कर्मचारी, बजट में कैंट को धन दिलाने की मांग
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मेरठMon, 01 Feb 2021 03:17 AM
ऐप पर पढ़ें

मेरठ। मुख्य संवाददाता

कैंट बोर्ड के कर्मचारियों ने रविवार को कैंट बोर्ड की समस्याओं और आर्थिक संकट को लेकर सांसद राजेन्द्र अग्रवाल से मुलाकात की। कर्मचारियों ने कहा कि एक तरफ कैंट विधायक और सदस्य आमदनी बढ़ाने नहीं दे रहे। वहीं दूसरी तरफ सरकार से कैंट बोर्ड को सहायता लगभग बंद हो गई है। ऐसे में कर्मचारियों के सामने संकट उत्पन्न हो गया है। कर्मचारियों ने सांसद से बजट में कैंट बोर्ड के लिए धन दिलाने की मांग की। सांसद ने उचित कार्रवाई की बात कही।

कैंट बोर्ड में 28 जनवरी से कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलन एवं अन्य समस्याओं का समाधान कराने को लेकर रविवार को अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस की छावनी परिषद मेरठ शाखा एवं छावनी परिषद कर्मचारी यूनियन के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने सांसद राजेन्द्र अग्रवाल से मुलाकात की। सांसद को छावनी परिषद मेरठ में चल रहे आन्दोलन से अवगत कराया। बताया कि कैंट विधायक के समक्ष भाजपा के निर्वाचित सदस्य अनिल जैन के द्वारा कर्मचारियों के वेतन के संबंध में गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी की गई, लेकिन खेद की बात है कि उक्त टिप्पणी पर ना तो विधायक ने विरोध प्रकट किया और ना ही किसी अन्य सदस्य ने। कर्मचारियों ने सांसद से बजट सत्र में छावनी परिषद मेरठ के लिये धन आवंटन कराने की भी मांग की। शिष्टमंडल में नवीन चंद पन्त, राजीव श्रीवास्तव, भारत सिंह आजाद, राजू पेंटर, दुर्गा दास कन्नौजिया, विक्रांत शर्मा, दिनेश चौहान, अजय महेंद्र सिंह रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें