रहावती में कैंसर का कहर, मिट्टी-पानी के सैंपल लेकर डीएम से मिले लोग
Meerut News - मवाना रोड पर गांव रहावती में कैंसर के बढ़ते मामलों से ग्रामीण दहशत में हैं। एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत ने चिंता बढ़ा दी है। ग्लोबल सोशल कनेक्ट का प्रतिनिधिमंडल गांव पहुंचा, मिट्टी और पानी के...
मवाना रोड पर गांव रहावती में कैंसर के प्रकोप और एक ही परिवार में चार लोगों की मौत से ग्रामीणों में दहशत है। सोमवार को ग्लोबल सोशल कनेक्ट के सदस्यों का प्रतिनिधमंडल गांव पहुंचा और ग्रामीणों से बातचीत की। मिट्टी और पानी के सैंपल लेकर डीएम दीपक मीणा से मिले और जांच करा बीमारी से बचाव के उपायों को लेकर गुहार लगाई। ग्लोबल सोशल कनेक्ट की अध्यक्षा ऋचा सिंह के नेतृत्व में सोमवार को प्रतिनिधिमंडल गांव रहावती ´´पहुंचा। वहां की मिट्टी और पानी का सैंपल एकत्र किए। यहां बहुत कम समय में कई लोगों की मृत्यु कैंसर से हुई है और बहुत से परिवारो में कैंसर की पहचान हुई है। रश्मि अहलावत से प्रतिनिधिमंडल ने जानकारी ली। बताया गया रश्मि ने पति, सास और ससुर समेत परिवार के चार सदस्यों को कैंसर से खोया है। लोगों को संभावना लग रही है कि वहां की मिट्टी या जल में किसी जहरीले रसायन की मिलावट हो रही है। जिसकी जांच होनी चाहिए। ग्लोबल सोशल कनेक्ट सदस्यों ने गांव से मिट्टी-पानी का सैंपल लिया। उन परिवारों से मुलाकात की। बाद में सदस्यों ने डीएम दीपक मीणा से रहावती के प्रधान एवं ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ग्लोबल सोशल कनेक्ट अध्यक्षा ऋचा सिंह, सचिव अभिषेक शर्मा, उपाध्यक्ष विपुल सिंघल, सेवानिवृत्त आईएएस प्रभात राय, प्रशांत कौशिक, नवीन अग्रवाल, रीता वर्मा, विभा सिंह, जगमोहन शाकाल, अतुल त्यागी, सुरेन्द्र शर्मा, नईम अहमद, उदित चौधरी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।