कैंपस प्लेसमेंट में नौ छात्रों का चयन
Meerut News - विनायक विद्यापीठ, मोदीपुरम में टाइम्स प्रो द्वारा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के लिए संयुक्त कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस ड्राइव में 57 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से नौ विद्यार्थियों को...

विनायक विद्यापीठ, मोदीपुरम में टाइम्स प्रो द्वारा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के लिए संयुक्त कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। टाइम्स-प्रो के गौरव बढ़वार, नेशनल हेड, विनय कुमार राय, रीजनल हैड और भगत सिंह बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर उपस्थित रहे। साक्षात्कार और ऑनलाइन टेस्ट से नौ विद्यार्थियों को फाइनल साक्षात्कार के लिए चुना। ड्राइव में 57 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। विनायक विद्यापीठ की प्राचार्या एवं रुद्रा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन की एकेडमिक निदेशिका डा. अनुप्रिता शर्मा ने कंपनी के अधिकारियों का स्वागत किया। संयुक्त कैंपस प्लेसमेंट में शिल्पा राठौर और ज्योति मित्तल का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




