प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ चला अभियान, 60 किलो जब्त
गुरुवार को नगर निगम के प्रवर्तन दल ने शहर विभिन्न इलाकों में अभियान चलाकर करीब 60 किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन को जब्त किया। दुकानदारों, व्यापारियों को चेतावनी दी गई कि अभी जब्ती की जा रही है। उसके बाद...
नगर निगम प्रवर्तन दल ने शहर के विभिन्न इलाकों में अभियान चलाकर करीब 60 किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन को जब्त किया। दुकानदारों, व्यापारियों को चेतावनी दी कि अभी जब्ती की जा रही है। उसके बाद जुर्माने की कार्रवाई होगी।
गुरुवार को नगर निगम प्रवर्तन दल ने शहरभर में अभियान चलाकर 60 किलो से ज्यादा प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की। प्रवर्तन दल अधिकारी कर्नल राजकुमार बालियान ने दो टीमें गठित कर शहर के विभिन्न हिस्सों में अभियान चलाया। प्रवर्तन दल की एक टीम ने रिटायर्ड लेफ्टिनेंट शक्ति सिंह मलिक के नेतृत्व में दिल्ली रोड, शारदा रोड, हापुड़ अड्डा चौराहा, गढ़ रोड, यूनिवर्सिटी रोड आदि जगह पर 90 से ज्यादा दुकानों की जांच की। चार दर्जन से ज्यादा फल व सब्जी विक्रेताओं की तलाशी लेकर 40 किलो से ज्यादा पॉलीथिन जब्त की। दूसरी टीम ने लेफ्टिनेंट जसवंत तोमर के नेतृत्व में बागपत रोड ,परतापुर में अभियान चलाकर 45 दुकानों तथा तीन दर्जन से ज्यादा फल एवं सब्जी विक्रेताओं की तलाशी लेकर 20 किलो पॉलीथिन जब्त की।
