ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठश्रद्धांजलि सभा में पहुंचने का आह्वान

श्रद्धांजलि सभा में पहुंचने का आह्वान

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह की 19 सितंबर को छपरौली विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में होने वाली श्रद्धांजलि सभा एवं पगड़ी रस्म के लिए...

श्रद्धांजलि सभा में पहुंचने का आह्वान
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मेरठFri, 17 Sep 2021 04:11 AM
ऐप पर पढ़ें

रोहटा। संवाददाता

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह की 19 सितंबर को छपरौली विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में होने वाली श्रद्धांजलि सभा एवं पगड़ी रस्म के लिए कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर हैं। युवा रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम अजा ने गांव-गांव में जनसंपर्क कर ग्रामीणों एवं किसानों से श्रद्धांजलि सभा में पहुंचने का आह्वान किया।

गुरुवार को गांव भदौड़ा, किनौनी, कल्याणपुर में जनसंपर्क एवं जनसभा हुई। युवा रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि चौ. अजित सिंह हमेशा गरीबों, किसानों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों और नौजवानों के हक की लड़ाई लड़ते थे। उन्होंने ग्रामीणों को कार्यक्रम में पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करने का आह्वान किया। वसीम राजा ने कहा कि गन्ना किसानों का अभी तक मय ब्याज के भुगतान नहीं किया गया है। इसके अलावा पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में वृद्धि से लोग परेशान है। कहा कि कृषि कानून किसान विरोधी हैं। इस दौरान सागर मालिक, सुबोध मलिक, राजीव किनौनी, भूपिंदर डबास, लतेश बिधूड़ी, नितिन चौधरी, सोनू गुर्जर, अभिषेक, प्रदीप, रोहित, सोनू, विकास, तुषार कलीना, बाबूराम, ताजू आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें