सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों को अब शासन से उम्मीद
Meerut News - शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों को उम्मीद है कि सरकार आवासीय में व्यवसायिक गतिविधियों के लिए शमन नीति लाएगी। सुप्रीम कोर्ट के ध्वस्तीकरण आदेश के बाद व्यापारियों ने विधायक अमित अग्रवाल से...

शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों को अब शासन से उम्मीद है कि शासन स्तर से अब आवासीय में व्यवसायिक गतिविधियों को लेकर शमन नीति लाए जाने की संभावना है। ऐसे में व्यापारियों की नजर अब शासन पर टिकी है। उधर, अवकाश के बाद सुप्रीम कोर्ट खुलने का इंतजार हो रहा है। कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने कहा है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है। व्यापारी हित में कोई फैसला हो सकता है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश से प्रभावित डा.संजय गोयल और अन्य व्यापारी रविवार को ध्वस्तीकरण के आदेश को लेकर कैंट विधायक अमित अग्रवाल से मिलने पहुंचे। उन्हें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बारे में विस्तार से बताया गया। यह भी बताया गया कि यह मामला करीब दो दशक से चल रहा है। अब सुप्रीम कोर्ट ने ध्वस्तीकरण का आदेश दिया है। इस पर विधायक ने कहा गत दिनों विधानसभा की कमेटी की बैठक में शमन नीति पर चर्चा हुई है। उम्मीद है प्रदेश सरकार जनहित में शमन नीति लाएगी। यदि शमन नीति आई तो सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों को लाभ हो सकता है। व्यापारी अब इस मामले में अवकाश के बाद सुप्रीम कोर्ट खुलने का इंतजार कर रहे हैं। व्यापारी नेता किशोर वाधवा का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट में आदेश को लेकर अपील फाइल किए जाने की तैयारी हो चुकी है। कोर्ट खुलने के बाद गुहार लगाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।