ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठचंडीगढ़ में भैंसा के वुशू खिलाड़ी उचित ने जीता गोल्ड

चंडीगढ़ में भैंसा के वुशू खिलाड़ी उचित ने जीता गोल्ड

अंतरराष्ट्रीय वुशू खिलाड़ी उचित शर्मा ने मंगलवार को चंडीगढ़ में हुई सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में 11 वां गोल्ड पदक जीत लिया। वुशू खिलाड़ी उचित शर्मा...

चंडीगढ़ में भैंसा के वुशू खिलाड़ी उचित ने जीता गोल्ड
हिन्दुस्तान टीम,मेरठWed, 03 Mar 2021 03:53 AM
ऐप पर पढ़ें

अंतरराष्ट्रीय वुशू खिलाड़ी उचित शर्मा ने मंगलवार को चंडीगढ़ में हुई सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में 11 वां गोल्ड पदक जीत लिया। वुशू खिलाड़ी उचित शर्मा मवाना तहसील क्षेत्र के गांव भैंसा के निवासी है। इससे पहले उचित ने सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में 10 स्वर्ण पदक और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में आठ पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया।

उचित शर्मा ने बताया कि चंडीगढ़ विवि में आयोजित 29वीं वुशू सीनियर नेशनल चैंपियनशिप 25 फरवरी से दो मार्च तक हुई। वहां आर्मी, उत्तराखंड, बीएसएफ, यूपी, और दिल्ली से 40 टीमें आई थी। उनकी इन टीमों के खिलाड़ियों से छह बार फाइट की। इसके बाद दो मार्च मंगलवार को उन्होंने गोल्ड पदक हासिल किया और अपने माता पिता के साथ-साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया। उनके अनुसार अब तक जम्मू एंड कश्मीर के द्रोणाचार्य कोच 11 गोल्ड पदक और कुलदीप 11 गोल्ड पदक जीतकर रिकार्ड बना चुके हैं। उनका भविष्य में इन दोनों का 11 गोल्ड पदक जीतने का रिकार्ड तोड़ने का लक्ष्य है। उन्होंने अपनी सफलता के पीछे पत्नी श्वेता शर्मा व वुशू एसोसिएशन आफ इंडिया के मुख्य कार्याधिकारी सुहेल अहमद का सहयोग बताया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें