ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठहाथरस कांड पर रालोद में उबाल, पुतला फूंका

हाथरस कांड पर रालोद में उबाल, पुतला फूंका

मेरठ। राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष राहुलदेव के नेतृत्व में हाथरस कांड के विरोध...

हाथरस कांड पर रालोद में उबाल, पुतला फूंका
हिन्दुस्तान टीम,मेरठThu, 01 Oct 2020 03:03 AM
ऐप पर पढ़ें

मेरठ। कार्यालय संवाददाता

मेरठ। राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष राहुलदेव के नेतृत्व में हाथरस कांड के विरोध में प्रदर्शन किया। मांग उठाई कि आरोपियों को सख्त सजा दी जाए।

कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता व परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए। प्रदर्शन में मुकेश जैन, डॉ राजकुमार सांगवान, डॉ मेराजुद्दीन अहमद, राममेहर गुर्जर, नरेंद्र खजूरी, कमलजीत सिंह, डॉ सुशील कुमार, चौधरी इंदरपाल सिंह, सीपी सिंह, संजना ठाकुर, वरुण करनावल, विनय मल्लापुर, सोहराब ग्यास, रणवीर दहिया, चौधरी सत्यचंद्र, सचिन शर्मा, मतलूब गौड़, अजित चौधरी, नासिर अंसारी, संजय पनवारी, राहुल टीमकिया, मोजुद्दीन चौहान, अजित बना, रतन सिंह आदि रहे। उधर, शिवसेना ने युवा सेना जिलाध्यक्ष अवनीश सिंह आर्य के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। पश्चिमी यूपी सहप्रभारी अवधेश शर्मा ने कहा कि मामले की सीबीआई जांच कराई जाए। सनी प्रधान, कमल प्रजापति, यासीन खान, योगेश कौशिक, पवन पार्चा, सुधांशु शर्मा, अनिल कुमार, प्रवेश रोहटा, दीपक कुमार, नौशाद मौजूद रहे ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें