कसेरूखेड़ा नाले में युवक का शव मिलने से सनसनी
Meerut News - कसेरूखेड़ा नाले में सफाई के दौरान एक युवक का शव मिला, जिससे सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान जयभीमनगर निवासी 28 वर्षीय शनि वाल्मिकी के रूप में हुई, जो 16...

कसेरूखेड़ा नाले में सफाई के दौरान एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं कुछ घंटो बाद मृतक की पहचान जयभीमनगर निवासी युवक शनि के रूप में हुई। बुधवार सुबह पोर्कलेन मशीन की सहायता से नगर निगम के कर्मचारी विनय कुमार कसेरूखेड़ा नाले की सफाई कर रहे थे। इस दौरान मवाना रोड से करीब सौं मीटर की दूरी पर नाले के अंदर उन्हें एक युवक शव पड़ा हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर अनूप सिंह पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद जेसीबी मशीन से युवक के शव को नाले से बाहर निकाला गया। इस दौरान नाले में शव मिलने की सूचना पर सैकड़ो लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए। कुछ घंटो बाद युवक की शिनाख्त 28 वर्षीय शनि वाल्मिकी पुत्र सुरेन्द्र निवासी प्रतापनगर गली नंबर नौ जयभीमनगर के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि शनि शराब पीने का आदि था। बीती 16 दिसंबर को वह घर से लापता हो गया था। इसके बाद उसके छोटे भाई तुषार ने 19 तारीख को भावनपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। वहीं आशंका जताई जा रही है शराब के अधिक सेवन के चलते उसकी नाले में गिरकर मौत हो गई। मृतक की शादी नहीं हुई थी। वहीं घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।