मेरठ के खरखौदा में खूनी संघर्ष, दो भाइयों को बलकटी से काटा, गोली मारी
खरखौदा कस्बे में खेत की मेढ़ को लेकर हुए विवाद में रविवार सुबह दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया और बलकटी से...
खरखौदा कस्बे में खेत की मेढ़ को लेकर हुए विवाद में रविवार सुबह दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया और बलकटी से दो भाइयों को काट दिया। एक युवक को दो गोलियां मारी गईं। खूनी संघर्ष के बाद गांव में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर दौड़ी। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चार आरोपियों को नामजद करते हुए दर्जनभर पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
खरखौदा के मोहल्ला रास निवासी वैभव उर्फ हैप्पी पुत्र ताराचंद और राजेश पुत्र हरस्वरूप के खेत आसपास हैं। दोनों का खेत की मेढ़ को लेकर विवाद चल रहा है। रविवार सुबह वैभव और राजेश दोनों खेत पर थे। इसी दौरान वैभव और राजेश के बीच फिर मेढ़ काटने को लेकर कहासुनी हो गई। राजेश ने अपने बेटों और परिजनों को फोन कर मौके पर बुला लिया। राजेश पक्ष ने बलकटी और धारदार हथियारों से वैभव और उसके भाई सोनू पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने वैभव उर्फ हैप्पी और उसके भाई सोनू को बलकटी से काट डाला। आरोपियों ने इस दौरान कई राउंड गोलीबारी की और दो गोलियां वैभव को मार दी। एक गोली वैभव को पैर और दूसरी कमर में लगी। दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद आरोपी मौके से निकल भागे। वारदात की सूचना पर फोर्स मौके पर दौड़ी। घायलों को तुरंत मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वैभव के शरीर में लगी गोली नहीं मिलने के बाद उसे एक्सरे के लिए भेजा गया। बाद में उसका ऑपरेशन कराया गया। दोनों भाइयों की हालत गंभीर बताई गई। इस मामले में वैभव की मां अनीता की ओर से तहरीर देते हुए राजेश पुत्र हरस्वरूप, उसके दोनों बेटे मोहित व राहुल और पोते शिवांश पुत्र राहुल को नामजद करते हुए 12 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस टीम को आरोपियों की तलाश में लगाया है।
कहना इनका...
दो पक्षों में खेत की मेढ़ को लेकर विवाद होना बताया गया है। गोली मारने की पुष्टि नहीं होने पर युवक को एक्सरे के लिए भेजा गया था। मुकदमा दर्ज कराया गया है और बाकी कार्रवाई के लिए आदेश दिया गया है।
- डॉ. विपिन ताडा, एसएसपी, मेरठ