ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठभाकियू पदाधिकारियों ने की गाजीपुर बार्डर पहुंचने की अपील

भाकियू पदाधिकारियों ने की गाजीपुर बार्डर पहुंचने की अपील

गुरुवार को भाकियू पदाधिकारियों ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में किसान आंदोलन के लिए जनसंपर्क किया। किसानों ने नुक्कड़ सभा करते हुए 26 को किसानों से...

भाकियू पदाधिकारियों ने की गाजीपुर बार्डर पहुंचने की अपील
हिन्दुस्तान टीम,मेरठFri, 15 Jan 2021 03:18 AM
ऐप पर पढ़ें

गुरुवार को भाकियू पदाधिकारियों ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में किसान आंदोलन के लिए जनसंपर्क किया। किसानों ने नुक्कड़ सभा करते हुए 26 को किसानों से अपने ट्रैक्टर-ट्राली लेकर भारी संख्या में गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचने का आह्वान किया।

भारतीय किसान यूनियन मेरठ जिलाध्यक्ष मनोज त्यागी, जिला महासचिव राजकुमार करनावल व सरधना तहसील अध्यक्ष अशफाक प्रधान जैनपुर ने कार्यकर्ताओं के साथ गांव नारंगपुर, रामपुर मोती, कलीना, रासना व करनावल में जनसंपर्क किया। भाकियू नेताओं ने कहा कि जब तक कृषि अध्यादेश वापस नहीं होंगे, तब तक किसान आंदोलन करता रहेगा। कहा कि 26 जनवरी को किसान अपने ट्रैक्टर ट्राली से दिल्ली परेड में शामिल होंगे। रामलखन, शरणवीर, अमरीश त्यागी, प्रमोद त्यागी, विनय फौजी, शहजाद, अमित कुमार आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें