भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा है कि दिल्ली में हिंसा किसी भी स्थिति में उचित नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को रोटी सेकने का मौका मिला है ,जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को रोटी सेकने का मौका मिला है। किसानों के नाम पर ऐसे लोग रोटी सेक रहे हैं। इसका जनता जवाब दे देगी । उन्होंने कहा कि किसानों को भी समझना चाहिए कि सरकार उनकी बातों को सुनने के लिए तैयार है । ऐसे में हिंसात्मक आंदोलन से कुछ नहीं होने वाला है। हिंसा किसी भी चीज का रास्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो भी हुआ, वह अति निंदनीय है।
बुधवार को मेरठ पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पूर्व एमएलसी ओम प्रकाश शर्मा के निधन पर घर जाकर शोक संवेदना प्रकट की। बाद में उन्होंने नवनिर्वाचित एमएलसी और प्रदेश महामंत्री अश्विनी त्यागी को बधाई दी । मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा पंचायत चुनाव को लेकर गंभीर है। पंचायतों की सभी सीटों पर भाजपा चुनाव लड़ेगी। गणतंत्र दिवस को लेकर हो रही बातचीत में उन्होंने कहा कि दिल्ली की हिंसा किसानों के नाम पर उचित नहीं ह। किसानों को बरगलाने की कोशिश की गई है। किसानों के नाम पर रोटी सेकने का काम किया गया है।