Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठBJP Leader Kazim Shadab Meets MP Arun Govil Seeks Development in Minority Areas

सांसद से मिला भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे का प्रतिनिधिमंडल

भाजपा नेता काज़ी शादाब के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सांसद अरुण गोविल से मुलाकात की। उन्होंने अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में विकास कार्यों के लिए सांसद निधि से मदद की मांग की। हापुड़ रोड पर सरकारी अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 31 Aug 2024 08:59 PM
share Share

मेरठ। भाजपा नेता काज़ी शादाब के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल सांसद अरुण गोविल से मिला। उन्हें लोकसभा क्षेत्र के अल्पसंख्यक बहुल इलाकों की समस्याएं बताकर सांसद निधि से विकास कार्य कराने की मांग की। कहा कि हापुड़ रोड पर बड़ी संख्या में मुस्लिम आबादी रहती है, लेकिन वहां कोई सरकारी अस्पताल की सुविधा नहीं है। इलाज कराने के लिए लोगों को दूर जाना पड़ता है। कमेला रोड पर निगम की खाली जगह में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनवाया जाए। हापुड़ रोड पर बैंक की कोई ब्रांच नहीं होने के साथ अन्य समस्याएं बताते हुए समाधान की मांग की। सांसद अरुण गोविल ने समस्याओं का जल्द समाधान कराने की मांग की। इस दौरान मुस्तकीम सैफी, आसिफ सैफी, दिलदार अहमद, जफर मेहंदी, आकिल खान रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें