ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठअपराधी की सिफारिश में भाजपा नेता

अपराधी की सिफारिश में भाजपा नेता

कोतवाली में खुलेआम फायरिंग करने वाले अपराधी की सिफारिश में भाजपा नेता पुलिस को कॉल कर रहे हैं। आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही है, लेकिन...

अपराधी की सिफारिश में भाजपा नेता
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मेरठThu, 25 Aug 2022 01:55 AM
ऐप पर पढ़ें

मेरठ। कोतवाली में खुलेआम फायरिंग करने वाले अपराधी की सिफारिश में भाजपा नेता पुलिस को कॉल कर रहे हैं। आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही है, लेकिन वह हाथ नहीं आया है। इस मामले में फायरिंग करने की एक वीडियो भी सामने आई है। इसके बावजूद कुछ भाजपा नेता इस मामले में दबाव बनाने में लगे हैं।

कोतवाली में कुछ ही दिन पहले खुलेआम फायरिंग की गई थी। गोलीबारी में वसीम बिल्लोरी का नाम सामने आया था। इस दौरान पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी थी। मुकदमा दर्ज किया गया था और जांच शुरू की गई। इस मामले में पुलिस के हाथ एक वीडियो आया है, जिसमें बिल्लोरी दोनों हाथ में हथियार लेकर फायरिंग कर रहा था। इस वीडियो के बाद वसीम बिल्लोरी और उसके साथियों की पहचान की पुष्टि हो गई। पुलिस ने दबिश दी और परिवार के कुछ लोगों से पूछताछ की गई। इस मामले में आरोपी बिल्लोरी के पक्ष में और परिजनों को छोड़ने को लेकर कुछ भाजपा नेता पुलिस को कॉल कर सिफारिश कर रहे हैं। इतना ही नहीं, इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने साफ कर दिया कि कोई मदद नहीं मिलेगी। मामला अधिकारियों को भी बता दिया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े