ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठतेल कारोबारी से रंगदारी मांगने में भदौड़ा गैंग के तीन शूटर गिरफ्तार

तेल कारोबारी से रंगदारी मांगने में भदौड़ा गैंग के तीन शूटर गिरफ्तार

मेरठ के बड़े तेल कारोबारी धनेंद्र जैन को जान से मारने की धमकी देने और 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में टीपीनगर थाना पुलिस ने बुधवार को कुख्यात बदमाश योगेश भदौड़ा गैंग के तीन शूटरों को...

तेल कारोबारी से रंगदारी मांगने में भदौड़ा गैंग के तीन शूटर गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,मेरठThu, 19 Mar 2020 01:40 AM
ऐप पर पढ़ें

मेरठ के बड़े तेल कारोबारी धनेंद्र जैन को जान से मारने की धमकी देने और 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में टीपीनगर थाना पुलिस ने बुधवार को कुख्यात बदमाश योगेश भदौड़ा गैंग के तीन शूटरों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

टीपीनगर थाना क्षेत्र के महावीरजी नगर निवासी धनेंद्र जैन बड़े तेल कारोबारी हैं। 17 मार्च को उन्होंने थाना टीपीनगर पर धमकी और रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया। धनेंद्र जैन के अनुसार, उन्होंने पूर्व में एक मुकदमा दर्ज करा रखा है। इस मुकदमे में समझौता करने के साथ-साथ फोन पर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। थाना प्रभारी दिनेश चंद्र ने बताया कि बुधवार को इस मामले में अंकित निवासी गांव खेड़ा चोगावा थाना जानसठ मुजफ्फरनगर, सुधीर निवासी तेजपाल एन्क्लेव ब्रह्मपुरी और सुरेंद्र निवासी ब्रह्मपुरी को गिरफ्तार किया गया है। रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल अंकित से बरामद हुआ है। धमकी भरी कॉल 17 मार्च की सुबह और शाम को की गई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों बदमाशों पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।

गवाही पर कत्ल की धमकी

अप्रैल-2019 में धनेंद्र जैन ने सुरेंद्र और सुधीर के खिलाफ धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था। उस वक्त भी धनेंद्र जैन से योगेश भदौड़ा के नाम पर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। पुलिस जांच में उक्त सिम सुरेंद्र के नाम पर पाया गया। पुलिस इस मामले में चार्जशीट कोर्ट में पेश कर चुकी है। सुरेंद्र अब अपने साथियों से धनेंद्र पर गवाही न देने का दबाव बनवा रहा था। कोर्ट में गवाही देने पर हत्या की धमकी दी जा रही थी।

डकैती से शुरू हुई रंजिश

तेल कारोबारी धनेंद्र जैन के घर में 2012 में करोड़ों रुपये की डकैती डाली गई थी। इसमें 9 डकैत और 3 सुनार गिरफ्तार हुए थे। धनेंद्र जैन के अनुसार रैकी में उनका कर्मचारी सुरेंद्र शामिल था। यह मामला अब कोर्ट में ट्रायल पर चल रहा है। इसमें सुरेंद्र भी आरोपी है। इसी केस की वजह से सुरेंद्र, धनेंद्र जैन से रंजिश मानता है। आरोप यह भी है कि सुरेंद्र ने धनेंद्र जैन के दूसरे कर्मचारी शिवांशु को दो बार जान से मारने का भी प्रयास किया। इसमें नौचंदी और परतापुर थाने में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें