Bengali Servant Flees After Stealing 2 Lakh from Thaparnagar School Owner चोरी करने वाले बंगाली नौकर का नहीं लगा सुराग, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsBengali Servant Flees After Stealing 2 Lakh from Thaparnagar School Owner

चोरी करने वाले बंगाली नौकर का नहीं लगा सुराग

Meerut News - थापरनगर में आरएन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के मालिक के घर से बंगाली नौकर ने 31 अगस्त को दो लाख की नकदी चुरा ली। सीसीटीवी में आरोपी जली कोठी चौराहे तक जाता दिखाई दिया है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 5 Sep 2025 04:50 AM
share Share
Follow Us on
चोरी करने वाले बंगाली नौकर का नहीं लगा सुराग

थापरनगर स्थित आरएन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के मालिक ने कहा कि मकान में चोरी करने वाले बंगाली नौकर का दो दिन बाद भी सुराग नहीं लग है। आरोपी सीसीटीवी में जली कोठी चौराहे तक जाता दिखाई दे रहा है। थापरनगर स्थित गली नंबर तीन में राजेश कुमार मित्तल का परिवार रहता है। पीड़ित राजेश ने बतया कि बीते 31 अगस्त को दिल्ली तमंग कंपनी के जरिये जालपाईगुड़ी बंगाल निवासी हिरन तरिके को काम पर रखा था। हालांकि बंगाल की दो महिलाएं पहले से ही काम कर रही थी। आरोपी हिरन बीते बुधवार तड़के लॉकर से दो लाख की नकदी चोरी कर फरार हो गया।

सीओ कैंट नवीना शुक्ला का कहना है कि चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दिल्ली कंपनी के एजेंट से बातचीत की जा रही है। सीसीटीवी में आरोपी जलीकोठी चौराहे तक जाता दिखा है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।