Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठBelts clashed between car and scooter riders late at night in Machheran

मछेरान में देर रात कार-स्कूटी सवारों में चली बेल्ट

सदर बाजार के मछेरान में रविवार देर रात कार व स्कूटी सवार युवकों में बीच सड़क जमकर बेल्ट चलीं। इस मारपीट में स्कूटी सवार दो युवक घायल हो गये, जिन्हें...

मछेरान में देर रात कार-स्कूटी सवारों में चली बेल्ट
Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 4 Aug 2024 08:20 PM
share Share

मेरठ। सदर बाजार के मछेरान में रविवार देर रात कार व स्कूटी सवार युवकों में बीच सड़क जमकर बेल्ट चलीं। इस मारपीट में स्कूटी सवार दो युवक घायल हो गये, जिन्हें अस्पताल भिजवाया गया है। मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

रविवार देर रात क्रेटा कार में कुछ युवक घूम रहे थे। इसी दौरान स्कूटी सवार दो युवकों कार के पीछे आ गए। कार चालक ने स्कूटी को आगे निकलने की जगह नहीं दी। इससे कार व स्कूटी सवारों में बहस शुरु हो गयी। बताया जाता है कि एक जगह मौका पाकर स्कूटी सवार आगे निकल गया। यह देखकर कार चालक ने भी गति बढ़ा दी। अचानक एक मोड़ पर कार चालक ने स्टेयरिंग घुमा दी। इससे स्कूटी सवार को अचानक ब्रेक लगाने पड़े। स्कूटी की कार से टक्कर हो गयी। यह देखकर कार सवार युवक नीचे उतर आये और स्कूटी सवारों से नोकझोंक करने लगे। अचानक मारपीट शुरु हो गयी। करीब चार से पांच युवकों ने मिलकर स्कूटी सवार दोनों युवकों पर हमला किया। बेल्ट निकालकर जबरदस्त तरीके से पीटा, जिसमें दोनों युवक लहूलुहान हो गए। तभी किसी ने घटना की वीडियो बना ली और वायरल कर दी। हंगामे व मारपीट की सूचना पर सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची जिसे देखकर आरोपी कार सवार भागने लगे। इनमें से एक आरोपी को पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया। स्कूटी सवार युवकों को जिला अस्पताल भिजवाया गया है, जिनके नाम लालकुर्ती निवासी सुमेर व देहलीगेट निवासी समीर बताए जा रहे हैं। एसओ शशांक द्विवेदी ने बताया कि घायलों की डाक्टरी कराई जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें