आज से बीएड काउंसिलिंग, करें रजिस्ट्रेशन
प्रदेशभर के बीएड कॉलेजों में सत्र 2021-23 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग आज से शुरू हो जाएगी। पहले चरण में एक से 75 हजार तक की रैंक के स्टूडेंट...

प्रदेशभर के बीएड कॉलेजों में सत्र 2021-23 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग आज से शुरू हो जाएगी। पहले चरण में एक से 75 हजार तक की रैंक के स्टूडेंट पंजीकरण करते हुए कॉलेजों का विकल्प भर सकेंगे। 21-23 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया चलेगी। 24 सितंबर तक मात्र च्वाइस फिलिंग की जा सकेगी। 25 सितंबर को पहले चरण के लिए कॉलेज आवंटित होंगे। इसी दिन से 75 हजार एक से दो लाख रैंक तक के लिए दूसरे चरण में पंजीकरण शुरू हो जाएंगे। आठ से 12 नवंबर तक रिक्त सीटों पर कॉलेजों में मेरिट से प्रवेश लिए जा सकेंगे। उक्त काउंसिलिंग से मेरठ-सहारनपुर मंडल में 44 हजार सीटों पर प्रवेश होने हैं।
एप्लाइड गणित के नंबर मेरिट में जुड़ेंगे
मेरठ। सीबीएसई में एप्लाइड गणित के साथ इंटर पास करने वाले छात्र-छात्राओं को गणित के समकक्ष ही मानते हुए उनके नंबर मेरिट में मान्य होंगे। पेपर में 80 अंकों का थ्योरी और 20 नंबर का प्रैक्टिकल है। दोनों के औसत अंक लेते हुए स्नातक प्रथम वर्ष में इन छात्रों को शामिल किया जा सकेगा। यूजीसी ने विश्वविद्यालयों को इसके निर्देश जारी कर दिए।
विवि में रजिस्ट्रेशन एक लाख के पार
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा एक लाख के पास चला गया। विवि के अनुसार एक लाख दो हजार 485 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इसमें से 86 हजार 127 स्टूडेंट ने फीस जमा करते हुए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी दी। सर्वाधिक आवेदन बीए में एक लाख 25 हजार 891 हैं। एक छात्र को तीन कॉलेजों का विकल्प मिलने से आवेदन की संख्या पंजीकरण से अधिक है।
