क्षेत्र में विभिन्न गन्ना क्रय केंद्रों पर चौकीदारों को बंधक बनाकर बांट लूटने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़कर लूट की कई वारदातों का खुलासा किया। लूटे गए बाट व लूट में प्रयुक्त गाड़ी भी पुलिस ने बरामद की है। घटनाओं का खुलासा कर पुलिस ने तीनों बदमाशों का चालान कर दिया।
बता दें कि सरधना में दौराला मिल के दर्जनभर क्रय केंद्र लगे हुए हैं। जहां लगने वाले कांटों पर तौल के लिए 50-50 किलो काफी बांट रखे जाते हैं। पिछले एक माह से बदमाश उन क्रय केंद्रों को अपना निशाना बनाकर वहां से बांट चोरी व लूट रहे थे। पिछले एक माह की बात करें तो महादेव, भलसौना, ईकड़ी, नानू, कांलद, बुबकपुर, गढ़ी आदि के क्रय केंद्रों से बदमाश लाखों रुपये के बांट लूट चुके थे। उन घटनाओं का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस को बुधवार देर रात कामयाबी हाथ लग गई। पुलिस ने चेकिंग के दौरान ईकड़ी तिराहे के निकट एक मैजिक को रोका। पुलिस को देख मैजिक सवार लोग भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें धर दबोचा। थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की गई तो तीनों शातिर बदमाश निकले। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर क्रय केंद्रों से लूटे गए करीब 12 बांट भी बरामद कर लिए। इसके अलावा लूट की घटनाओं में इस्तेमाल होने वाली गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी ब्रिजेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों की शिनाख्त जीशान निवासी मंडी चमारान, फुरकान निवासी धर्मपुरी व गुफरान निवासी अलीपुर के रूप में हुई है। तीनों ने बांट लूट की घटनाओं को अंजाम देने की बात कुबूल की। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया।