ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठस्टेडियम में बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आगाज, खूब हुई बास्केट

स्टेडियम में बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आगाज, खूब हुई बास्केट

स्वतंत्रता सेनानी कैलाश प्रकाश की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय जनपदीय इंटरस्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट का सोमवार से आगाज हो गया है। इस अवसर पर समारोह में शहर के गणमान्य लोग सम्मिलित हुए। खिलाड़ियों ने...

स्टेडियम में बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आगाज, खूब हुई बास्केट
हिन्दुस्तान टीम,मेरठTue, 13 Nov 2018 01:29 AM
ऐप पर पढ़ें

स्वतंत्रता सेनानी कैलाश प्रकाश की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय जनपदीय इंटरस्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट का सोमवार से आगाज हो गया है। इस अवसर पर समारोह में शहर के गणमान्य लोग सम्मिलित हुए। खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रतिभा का परिचय दिया।

कैलाश प्रकाश जनसेवा संस्थान और साकेत रोटरी क्लब की ओर से स्पोर्ट्स स्टेडियम के जनक और स्वतंत्रता सेनानी कैलाश प्रकाश की पुण्यतिथि के अवसर पर बास्केटबॉल टूर्नामेंट का प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं समाजसेवी सेठ दयानंद गुप्ता रहे। इस दौरान कैलाश प्रकाश के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। अध्यक्ष जितेंद्र कुमार गुप्ता और सचिव सुभाष चंद्रा ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम संयोजक रो. विभोर अग्रवाल ने विशिष्ट अतिथि रो. हरि गुप्ता मंडलीय अध्यक्ष का स्वागत किया। अतिथि सेठ दयानंद गुप्ता ने कैलाश प्रकाश के जीवन पर प्रकाश डाला। साथ ही खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

कैलाश प्रकाश जन सेवा संस्थान के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि कैलाश प्रकाश को विकास पुरुष के नाम से जाना जाता है, क्योंकि उनके अथक प्रयास से ही मेरठ में मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय और स्पोर्ट्स स्टेडियम का निर्माण हुआ। वह आजादी की लड़ाई लड़ते हुए कई बार जेल भी गए और आजादी के बाद अपने गृह जनपद मेरठ में विकास के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष करते रहे। कार्यक्रम का संचालन विभोर अग्रवाल ने किया।

बास्केटबॉल कोच ओमकार ने टीमों के ग्रुप ए, बी, सी व डी बनाकर खेलों का संचालन किया। खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों को प्रभावित किया। इस बीच दर्शक उत्साहवर्धन करते रहे। मंगलवार को भी टीमों के बीच मुकाबला होगा। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आले हैदर, अनुज गुप्ता, अजय गुप्ता, सैकेट्री रो. नवीन गुप्ता, रो. हेमंत अग्रवाल, रो. नितिन महेशवरी, दिनेश गोयल, चौधरी राजपाल आदि मौजूद रहे।

विजेता को 11 हजार, उपविजेता को मिलेंगे 5100

कैलाश प्रकाश को श्रद्धांजलि स्वरूप उनकी स्मृति में पिछले चार वर्षों से लगातार यह चैंपियनशिप आयोजित होती आ रहा है। युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कैलाश प्रकाश जन सेवा संस्थान और रोटरी क्लब साकेत के तत्वावधान में पांचवी बार जनपदीय इंटर स्कूल बास्केबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन 13 नवंबर तक किया जाएगा। इसमें विजेता टीम को 11000 रुपये, उप विजेता टीम को 5100 रुपये तथा बेस्ट प्लेयर को 2100 रुपये तथा बेस्ट टूनामेंट प्लेयर को 1100 रुपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके साथ जेके एक्सपोर्टस द्वारा खिलाड़ियों को गिफ्ट हैम्पर पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे।

इन स्कूलों की टीमों ने लिया हिस्सा

चैंपियनशिप में सेंट जोन स्कूल, दीवान पब्लिक स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल, सेंट थॉमस स्कूल, तक्षशिला पब्लिक स्कूल, डीएन इंटर कॉलेज, सेंट जोजफ स्कूल, वर्धमान एकेडमी, सीएबी इंटर कॉलेज, ट्रांसलेम एकेडमी, शांति निकेतन स्कूल, महावीर इंटरनेशनल स्कूल, अशोका एकेडमी, मेरठ पब्लिक स्कूल व सीजेडीएवी की टीमों ने प्रतिभाग किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें