ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठरोहटा सीएचसी पर बनवाये आयुष्मान कार्ड

रोहटा सीएचसी पर बनवाये आयुष्मान कार्ड

आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए शिविर शुरू हो गए हैं। रोहटा सीएचसी में रविवार को लाभार्थियों ने अपने गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए...

रोहटा सीएचसी पर बनवाये आयुष्मान कार्ड
हिन्दुस्तान टीम,मेरठTue, 27 Jul 2021 04:10 AM
ऐप पर पढ़ें

रोहटा। संवाददाता

आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए शिविर शुरू हो गए हैं। रोहटा सीएचसी में रविवार को लाभार्थियों ने अपने गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना बहुत ही लाभकारी योजना है। इसके अन्तर्गत आने वाले परिवार/व्यक्ति को पांच लाख रुपये तक निःशुल्क उपचार का प्रावधान है। बताया कि सरकार ने अधिक से अधिक गोल्डन कार्ड बनाने के लिए 26 जुलाई से 9 अगस्त तक शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। आयुष्मान योजना के तहत आयुष्मान मित्र कपिल कश्यप ने बताया कि आवेदन करने के दो से तीन दिन बाद कागज का कार्ड लाभार्थी को दिया जाता है। शासन से प्लास्टिक कार्ड 15 से 20 दिन में आता है। लाभार्थी संबंधित सीएससी संचालक से उसे प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर बीपीएम यशवीर सिंह राणा, बीसीपीएम विमलेश, आयुष्मान मित्र कपिल कश्यय आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें