मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता
आबूलेन पर न्यू ईयर की शॉपिंग करने के लिए गईं एलआईयू की महिला इंस्पेक्टर का बैग चोरों ने उड़ा दिया। यह वारदात उस वक्त हुई जब एलआईयू की पूरी महिला टीम शॉपिंग कर रही थी। दिनदहाड़े इस वारदात से हड़कंप मच गया। सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।
अभिसूचना विभाग (एलआईयू) की कई महिला इंस्पेक्टर गुरुवार दोपहर शॉपिंग के लिए आबूलेन गईं थी। शॉपिंग करने के बाद सारा सामान स्कूटी पर रखकर सड़क किनारे बातचीत करने लगीं। इस बीच, एक चोर ने इंस्पेक्टर के सामने ही बैग उड़ा दिया और फरार हो गया। शोर मचाया गया। कुछ लोग पीछे भागे लेकिन चोर हाथ नहीं आया। बैग में कपड़े, हजारों रुपये, चाभी आदि महत्वपूर्ण सामान रखा हुआ था। सूचना पर सदर बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। शोरूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई। इसके बाद पीड़ित महिला इंस्पेक्टर ने एसएसपी कार्यालय पर पहुंचकर एसपी क्राइम को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। एसपी क्राइम रामअर्ज ने बताया कि स्कूटी का लॉक टूटा हुआ मिला है। माना जा रहा है चोर ने स्कूटी से बैग उड़ाया है। पुलिस छानबीन कर रही है। जल्द चोर को गिरफ्तार किया जाएगा।