ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठदिल्ली जाने वाले रास्तों पर रात में चौकसी

दिल्ली जाने वाले रास्तों पर रात में चौकसी

भाकियू के आह्वान पर बिजनौर, मेरठ और मुजफ्फरनगर से कुछ किसान रात में ही गाजीपुर बॉर्डर पहुंच गए। शुक्रवार सुबह तक बड़ी संख्या में किसान गाजीपुर जा...

दिल्ली जाने वाले रास्तों पर रात में चौकसी
हिन्दुस्तान टीम,मेरठFri, 29 Jan 2021 03:14 AM
ऐप पर पढ़ें

भाकियू के आह्वान पर बिजनौर, मेरठ और मुजफ्फरनगर से कुछ किसान रात में ही गाजीपुर बॉर्डर पहुंच गए। शुक्रवार सुबह तक बड़ी संख्या में किसान गाजीपुर जा सकते हैं। इसे लेकर गुरुवार रात दिल्ली की तरफ जाने वाले रास्तों पर पुलिस की चौकसी रही।

एसएसपी अजय साहनी ने सभी सीओ, थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि किसानों पर नजर रखी जाए। परतापुर थाना प्रभारी सतीश कुमार देर रात तक गाजियाबाद के बॉर्डर तक गश्त कर माहौल देखते रहे। मोहिद्दीनपुर चेकपोस्ट पर बैरिकेड्स लगाकर दो पुलिसकर्मी मुस्तैद नजर आए। यहीं पर पुलिस ने दो सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं, ताकि हर वाहन पर नजर रहे। सरधना क्षेत्र के कुछ किसानों के दिल्ली जाने की खबर आई। पुलिस रातभर किसान नेताओं से संपर्क करती रही। मुरादनगर-खतौली गंगनहर पटरी पर रात में विशेष सतर्कता रही। यही ऐसा रास्ता है, जिससे मुजफ्फरनगर के किसान मेरठ के बाहर होकर गाजीपुर जा सकते हैं। कुल मिलाकर मेरठ पुलिस गुरुवार रात पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें