दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का प्रयास
दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने कमरे में बंद कर पीटा। इतना ही नहीं गले में फंदा डालकर उसकी हत्या का प्रयास किया। चीख...

दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने कमरे में बंद कर पीटा। इतना ही नहीं गले में फंदा डालकर उसकी हत्या का प्रयास किया। चीख पुकार सुनकर पहुंचे मोहल्ले के लोगों ने उसकी जान बचाई। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
कालंद रोड बस्ती निवासी रुखसाना की शादी एक वर्ष पूर्व बागपत में हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। इसी बीच उसने बच्ची को जन्म दिया तो ससुराल वालों का उत्पीड़न और बढ़ गया। उन्होंने बच्ची के छूचक के नाम पर बाइक व एक लाख रुपये की मांग उससे की। उसने मना किया तो पति व अन्य ससुराल वालों ने कमरे में बंद कर उसे बुरी तरह पीटा। इतना ही नहीं गला दबाकर उसकी हत्या का प्रयास किया। मोहल्ले के लोगों की मदद से वह वहां से निकलकर अपने मायके पहुंची। पीड़िता ने सोमवार को थाने पहुंचकर पुलिस को आपबीती सुनाई और नामजद तहरीर देकर सुरक्षा की गुहार लगाई। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
