परतापुर। संवाददाता
दहेज न मिलने पर गुरुवार को दहेजलोभियों ने विवाहिता की हत्या का प्रयास किया। पीड़िता के पिता ने पति और ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
धोलड़ी निवासी नजर मोहम्मद ने दो साल पहले अपनी बेटी नजराना का निकाह सोलाना निवासी जुबैर पुत्र रिफाकत के साथ किया था और निकाह के दौरान दान दहेज दिया था। आरोप है कि निकाह के एक साल बाद नजराना के पति व उसके परिजनों ने 50 हजार रुपये और बाइक की मांग शुरू कर दी थी। मांग पूरी न होने पर नजराना को परेशान करना शुरू कर दिया था, जिसकी जानकारी अपने परिवार को देती रही। आरोप है कि बीती रात पति और उसके परिजनों ने नजराना की हत्या का प्रयास किया, जिसकी सूचना पर पीड़िता के पिता सोलाना पहुंचे और थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास जारी हैं। अगर समझौता नहीं होता तो नामजदों की गिरफ्तारी की जाएगी।