सपा नेता आदिल चौधरी और विपिन मनोठिया पर हमला
Meerut News - मेरठ। मेरठ दक्षिण से सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी आदिल चौधरी और उनके साथी विपिन मनोठिया पर एल-ब्लॉक में हमला किया गया। आदिल चौधरी का आरोप है कि विद्या...
मेरठ। मेरठ दक्षिण से सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी आदिल चौधरी और उनके साथी विपिन मनोठिया पर एल-ब्लॉक में हमला किया गया। आदिल चौधरी का आरोप है कि विद्या मंदिर स्कूल में बने मतदान केंद्र पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमला किया। इस मामले में आदिल ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी। साथ ही पुलिस अधिकारियों से शिकायत की।
आदिल चौधरी ने अपने लिसाड़ी गेट स्थित कार्यालय पर गुरुवार शाम प्रेसवार्ता की। उन्होंने बताया कि शाम पांच बजे उन्हें एल-ब्लॉक स्थित विद्यामंदिर स्कूल में वोटिंग प्रभावित करने की खबर मिली थी। इस पर वह अपने साथी विपिन मनोठिया और बाकी लोगों के साथ विद्या मंदिर स्कूल पहुंच गए। विपिन गेट पर रुक गए थे, तभी भाजपाइयों ने मारपीट कर दी। बीच-बचाव कराने का प्रयास किया तो उन पर भी हमला किया गया। वह किसी तरह से जान बचाकर वहां से निकले और पुलिस को सूचना दी। आरोप लगाया कि उन पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। वहीं विपिन मनोठिया ने आरोप लगाया कि मतदान को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा था, विरोध करने पर हमला किया।
-------------
ढबाईनगर में भी हुआ विवाद
आदिल चौधरी दोपहर के समय रफीक मेमोरियल पब्लिक स्कूल में बनाए मतदान केंद्र पर गए थे। कुछ लोगों ने आदिल को सूचना दी थी कि मशीन में मतदान के बाद बीप की आवाज नहीं आ रही। इसी सूचना पर आदिल पहुंचे थे। यहां पर पुलिस ने आदिल को अंदर जाने से रोका तो पुलिस से झड़प हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।