चालान काटने पर चौकी पर हमला, लाठीचार्ज और बवाल
Meerut News - नौचंदी की एल-ब्लॉक चौकी पर दुल्हन के पिता की स्कूटी का चालान काटने पर सोमवार शाम बवाल हो गया। मौलाना से मारपीट की सूचना पर भीड़ ने चौकी पर हमला कर...

नौचंदी की एल-ब्लॉक चौकी पर दुल्हन के पिता की स्कूटी का चालान काटने पर सोमवार शाम बवाल हो गया। मौलाना से मारपीट की सूचना पर भीड़ ने चौकी पर हमला कर दिया। तोड़फोड़ की गई और पुलिसकर्मियों से मारपीट की। हालात बिगड़ते देख थाना पुलिस बुलाई गई। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
लिसाड़ी गेट के इकबालनगर निवासी महबूब की बेटी जीनत का वलीमा सोमवार को हापुड़ रोड पर मोतीमहल बैंकट हॉल में था। महबूब किसी काम से स्कूटी लेकर घर गया था और इसके बाद शाम के समय वापस बैंकट हॉल जा रहा था। इसी दौरान एल ब्लॉक चौकी पर चल रही चेकिंग के दौरान महबूब को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। आरोप है कि सिपाही संजीत को स्कूटी से टक्कर मारकर महबूब ने भागने का प्रयास किया। इस दौरान स्कूटी पकड़ ली गई, लेकिन महबूब निकल भागा। महबूब ने बैंकट हॉल में जाकर पुलिस पर मारपीट करने का हल्ला मचा दिया। दूसरी ओर मौलाना से मारपीट की अफवाह फैल गई। ऐसे में बैंकट हॉल और इकबालनगर से काफी संख्या में लोगों ने एल-ब्लॉक चौकी पर धावा बोल दिया।
चौकी में तोड़फोड़ और बवाल
आक्रोशित पब्लिक ने चौकी पर हमला कर दिया और वहां रखी कुर्सियां तोड़ डाली। इस दौरान पथराव भी किया गया। पुलिसकर्मियों से भी मारपीट की गई। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान चौकी प्रभारी ने सूचना वायरलेस सेट पर दी, जिसके बाद नौचंदी, कोतवाली और लिसाड़ी गेट थाने की पुलिस मौके पर दौड़ी। इसके बाद आरोपियों पर लाठियां फटकार कर हालात काबू किए गए। इस दौरान पुलिस ने महबूब के दो भाइयों खालिद और ताहिर को पकड़ लिया। बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया।
पुलिस की ओर से मुकदमा
इस पूरे बवाल, चौकी में तोड़फोड़ और हमले को लेकर पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। चौकी प्रभारी की तहरीर पर महबूब और उसके पक्ष के लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में कार्रवाई की गई है। इतना ही नहीं, कुछ वीडियो फुटेज भी पुलिस के हाथ लगी हैं, जिसमें बवाल करने वालों के चेहरे दिख रहे हैं। इन्हें भी सुरक्षित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।