अशरफ हत्याकांड: तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल
तीन दिन पूर्व खिर्वा गांव में रुपयों के लेनदेन को लेकर हुए अशरफ हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन को गिरफ्तार किया है। मंगलवार देर रात...
सरधना। संवाददाता
तीन दिन पूर्व खिर्वा गांव में रुपयों के लेनदेन को लेकर हुए अशरफ हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन को गिरफ्तार किया है। मंगलवार देर रात दबिश देकर पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की। हत्या में प्रयुक्त छुरी भी पुलिस ने आरोपियों के पास से बरामद की है। पूछताछ के बाद बुधवार को तीनों को जेल भेज दिया। उधर, एक आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश में दबिश जारी हैं।
तीन दिन पूर्व खिर्वा जलालपुर गांव में रुपयों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ था। इस दौरान एक पक्ष के अशरफ पुत्र जमात अली की दूसरे पक्ष ने छुरी मारकर हत्या कर दी थी। इस संघर्ष में अशरफ पक्ष के कई लोग भी घायल हुए थे। इस मामले में मृतक अशरफ के ताऊ मुंशी पुत्र बक्शे ने मंगलवार को चार लोगों बाबू पुत्र शरीफ, रमजानी पुत्र हुसैनी, आरिफ, शाकिब पुत्र बाबू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस घटना के बाद से ही आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। मंगलवार देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गांव के बाहर से तीन आरोपियों बाबू, रमजानी और आरिफ को दबोचा। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त छुरी भी बरामद कर ली। पुलिस ने थाने लाकर उनसे पूछताछ की। बुधवार सुबह पुलिस ने तीनों का मेडिकल कराया और उन्हें जेल भेज दिया। एसएसआई सुभाष सिंह ने बताया कि एक आरोपी शाकिब अभी फरार है जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। उधर, घटना को लेकर गांव में अभी भी तनाव बरकरार है जिसके चलते मृतक के घर के बाहर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस पिकैट तैनात है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।