अशरफ हत्याकांड: चार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज, कई हिरासत में
खिर्वा गांव में सोमवार देर रात हुए अशरफ हत्याकांड में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। कई को पुलिस ने हिरासत में भी लिया...
सरधना। संवाददाता
खिर्वा गांव में सोमवार देर रात हुए अशरफ हत्याकांड में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। कई को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। उधर, घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है जिसके चलते पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
सोमवार देर रात खिर्वा जलालपुर गांव में 54 सौ रुपये के विवाद में अशरफ पुत्र जमात अली की छुरी मारकर हत्या कर दी गई थी। बीच बचाव में आए अशरफ के परिजनों पर भी आरोपी पक्ष ने धारदार हथियारों से हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया था। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना के बाद से आरोपी पक्ष के लोग फरार हो गए थे। इस मामले में मृतक के ताऊ मुंशी पुत्र बक्शे ने मंगलवार को चार लोगों बाबू पुत्र शरीफ, रमजानी पुत्र हुसैनी, आरिफ, शाकिर पुत्र बाबू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। सूत्रों की माने तो पुलिस ने नामजद लोगों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, पुलिस ने अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं दिखाई है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है जिसके चलते पुलिस तैनात की गई है। मंगलवार दोपहर अशरफ का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। दोपहर बाद शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। उधर, सीओ आरपी शाही ने बताया कि मृतक पक्ष की तहरीर पर चार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
आरोपी पक्ष ने घर में आग लगाकर रचा हमले का ड्रामा
अशरफ की हत्या करने के बाद आरोपी पक्ष के लोग अपने घरों से फरार हैं। घर पर केवल बाबू का छोटा पुत्र जो मानसिक रूप से बीमार है वह था। देर रात आरोपियों ने किसी तरह उस युवक से सम्पर्क कर घर में आग लगवा दी। पुलिस को सूचना दी गई कि अशरफ पक्ष के लोगों ने उनके घर पर हमला कर आगजनी की है। सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन फानन में थाना पुलिस तुरंत फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। उधर, पुलिस ने जांच पड़ताल की तो मामला खुद आग लगाने का निकला। पुलिस बाबू के पुत्र को थाने ले आई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।