ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठमानदेय की मांग को लेकर आशा कार्यकत्रियों का दूसरे दिन भी धरना जारी

मानदेय की मांग को लेकर आशा कार्यकत्रियों का दूसरे दिन भी धरना जारी

मानदेय की मांग और कोरोना काल का भुगतान नहीं होने को लेकर रोहटा सीएचसी पर शनिवार को आशा कार्यकत्रियों ने दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन किया। वहीं, ग्राम...

मानदेय की मांग को लेकर आशा कार्यकत्रियों का दूसरे दिन भी धरना जारी
हिन्दुस्तान टीम,मेरठSun, 24 Oct 2021 03:07 AM
ऐप पर पढ़ें

रोहटा। संवाददाता

मानदेय की मांग और कोरोना काल का भुगतान नहीं होने को लेकर रोहटा सीएचसी पर शनिवार को आशा कार्यकत्रियों ने दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन किया। वहीं, ग्राम प्रधान संगठन के प्रधान नजाकत अली ने कहा कि अगर आशाओं की समस्याओं का समाधान होता संगठन उनके साथ धरना प्रदर्शन करेगा।

आशा कार्यकत्रियों ने चार सूत्रीय मांगपत्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ.अमर सिंह को सौंपते हुए अपनी मांगें उठाईं। इस मौके पर ममता, रेखा, रीना, कुसुम, स्नेहलता, अनीता, माया, कमलेश, मिथलेश, सुनीता, बबीता, मोमिना आदि रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें