नाबालिग लड़कियों को हुक्का पिलाने वाला गिरफ्तार
नाबालिग स्कूली छात्राओं को हुक्का पिलाकर नशे का आदी बनाने वाले नाबालिग लड़के को नौचंदी पुलिस ने मंगलवार शाम गिरफ्तार कर लिया। उससे 400 ग्राम गांजा मिला है। आरोपी को बुधवार को जुबेनाइल कोर्ट में पेश...
नाबालिग स्कूली छात्राओं को हुक्का पिलाकर नशे का आदी बनाने वाले नाबालिग लड़के को नौचंदी पुलिस ने मंगलवार शाम गिरफ्तार कर लिया। उससे 400 ग्राम गांजा मिला है। आरोपी को बुधवार को जुबेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
नौचंदी थाना क्षेत्र में रंगोली मंडप के पास डगआउट कैफे है। इस कैफे की दो वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया में वायरल हुईं। इसमें एक नाबालिग लड़के द्वारा दो नाबालिग लड़कियों को हुक्का पिलाते हुए दिखाया जा रहा है। धर्म रक्षा समिति के बेटी बचाओ प्रांत प्रमुख मनीस लोईया की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो दिन पहले डगआउट कैफे को बंद करा दिया। इसके बाद कैफे मालिक और मैनेजर को लॉकडाउन उल्लंघन में गिरफ्तार कर लिया।पुलिस पिछले तीन दिन से वायरल वीडियो में दिख रहे लड़के को तलाश रही थी। इंस्पेक्टर आशुतोस कुमार ने बताया कि आरोपी को मंगलवार शाम आरटीओ कार्यालय रोड से गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी की उम्र 17 साल दो महीना है। इसलिए उसे बुधवार को जुबेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी छह महीना पहले भी एक लड़की से छेड़छाड़ में बच्चा जेल गया था। फिलहाल वह जमानत पर बाहर आया हुआ था।हुक्काबार में मुलाकात, इंस्टाग्राम पर दोस्तीइंस्पेक्टर आशुतोस कुमार ने बताया कि आरोपी नाबालिग लड़का नशे का आदी है। इसलिए वह काफी समय से डगआउट कैफे में जा रहा था। वहां उसकी मुलाकात इन दोनों लड़कियों से हुई। इसके बाद वे इंस्टाग्राम पर जुड़ गए और फिर दोस्ती हो गई। हुक्का पीते हुए फोटो-वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किए जाते थे। इंस्पेक्टर के मुताबिक, वायरल हुई वीडियो 16 जुलाई की है।------------
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।