आकाश हत्याकांड में इनामी दंपति की गिरफ्तारी को चार जिलों में दबिश
परतापुर के आकाश हत्याकांड में फरार इनामी दंपति की तलाश में पुलिस ने चार जिलों में दबिश दी। दंपति के ज्यादातर रिश्तेदार घरों पर ताला लगाकर फरार हैं।...

मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता
परतापुर के आकाश हत्याकांड में फरार इनामी दंपति की तलाश में पुलिस ने चार जिलों में दबिश दी। दंपति के ज्यादातर रिश्तेदार घरों पर ताला लगाकर फरार हैं। इधर, परिजनों में पुलिस के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है।
रिठानी निवासी आकाश पाल को 12 जनवरी को तीन घंटे तक घर में बंधक बनाकर पीटा गया। 27 जनवरी को उसकी मौत हो गई। इस मामले में पशु चिकित्सक डॉ. विजय व उसकी पत्नी के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज है। दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम हो चुका है।
परतापुर थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया, आरोपियों के घर की कुर्की उद्घोषणा के लिए अदालत में अर्जी दी जा चुकी है। सोमवार को 82 की कार्रवाई हो जाएगी। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद, नोएडा, पिलखुवा, मुजफ्फरनगर के कुबड़ा व मेरठ के रोहटा व भगवानपुर में दबिश दी गई है। इन सभी स्थानों पर हत्यारोपियों के रिश्तेदार रहते हैं। घरों पर ताले लगे मिले हैं। मुख्य आरोपी का मोबाइल 18 जनवरी से बंद है। इसलिए उसकी लोकेशन भी नहीं मिल पा रही। थाना प्रभारी ने बताया कि हत्यारोपी का भाई गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में क्लर्क है। वह लूट के मामले में जेल जा चुका है। उसके घर से 25 लाख रुपये बरामद हुए थे। आकाश की हत्या के बाद से वह भी फरार है। पिछले 10 दिन से वह जीडीए में नहीं गया है। एसओ ने बताया कि हत्यारोपियों को पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
