जल संवाद कर गौरैया संरक्षण की अपील की
एनवायरमेंट क्लब की ओर से चलाई जा रही पानी की बात मुहिम के तहत क्लब टीम ने रोहटा ब्लॉक के इदरीशपुर गांव में जल चौपाल...

मेरठ। एनवायरमेंट क्लब की ओर से चलाई जा रही पानी की बात मुहिम के तहत क्लब टीम ने रोहटा ब्लॉक के इदरीशपुर गांव में जल चौपाल लगाई। चौपाल में लोगों से जल संवाद किया व पानी की प्रत्येक बूंद को बचाने हेतु प्रेरित किया। क्लब संस्थापक सावन कनौजिया ने बताया कि बढ़ती गर्मी के साथ पक्षियों के खाने पीने की समस्या बढ़ जाती है। इसलिए क्लब ने 'कहां गई मेरे आंगन की गौरैया' अभियान शुरू किया है। जिसमें लोगों से गौरैया के लिए घरों में घोंसले लगाने व सुबह-शाम पानी रखने की अपील की गई। बताया कि एक सप्ताह अभियान के तहत 'सेल्फी फॉर स्पैरो' प्रतियोगिता भी शुरू की गई है, जिसके तहत जिन लोगों ने अपने घरों में पक्षियों के पानी हेतु बर्तन या घर लगाया हुआ है वह उसके साथ एक सेल्फी लेकर क्लब को 9457950841 पर 18 मार्च शाम पांच बजे तक व्हाट्सएप कर सकते हैं। श्रेष्ठ सेल्फियों को क्लब पुरस्कृत करेगा। चौपाल में सभी ने जल संरक्षण की शपथ भी ली। इस दौरान प्रतीक शर्मा, शुभम, आशीष बिष्ट, शेरखान अली आदि गणमान्य रहे।
