ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठमेरठ-बागपत मार्ग पर प्रदूषण से निजात को चली एंटी स्मॉग गन

मेरठ-बागपत मार्ग पर प्रदूषण से निजात को चली एंटी स्मॉग गन

मेरठ-बागपत मार्ग पर प्रदूषण से निजात को चली एंटी स्मॉग गन

मेरठ-बागपत मार्ग पर प्रदूषण से निजात को चली एंटी स्मॉग गन
हिन्दुस्तान टीम,मेरठSat, 31 Oct 2020 12:32 PM
ऐप पर पढ़ें

मेरठ-बागपत मार्ग पर निर्माणाधीन हाईवे पर शनिवार को प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए एंटी स्मॉग गन चलाई गई। इसी के साथ पानी की छिड़काव कराया। इधर, शहर में भी नगर निगम ने प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए पानी की छिड़काव कराया।

बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए एनजीटी तथा केंद्रीय-राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है और प्रयास किए जा रहे है। शनिवार को मेरठ-बागपत हाईवे निर्माण कार्य के मद्देनजर निर्माण एजेंसी की ओर से पानी का छिड़काव कराया। साथ ही एंटी स्मॉग गन का भी प्रयोग किया। दूसरी ओर, बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए ग्रीन नेशनल ट्रिब्यूनल (एनजीटी) तथा केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देश के बाद गोल्ड ज्वैलरी हॉलमार्किंग सेंटरों को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) लेने के लिए नोटिस जारी कर दिए। जो हॉलमार्किंग सेंटर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एनओसी नहीं लेंगे, उन पर कार्रवाई होगी। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि शहर में आठ हॉलमार्किंग सेंटर है। इनमें सोनू हॉलमार्किंग सेंटर, रजत हॉलमार्किंग सेंटर, कृष्णा हॉलमार्किंग सेंटर, बाला जी हॉलमार्किंग सेंटर, शिवराज हॉलमार्किंग सेंटर, कार्तिंक हॉलमार्किंग सेंटर, सात्विक हॉलमार्किंग सेंटर तथा एमएस गोल्ड लैब शामिल है। जिन्हें नोटिस जारी कर दिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें