कलेक्शन एजेंट से हुई लूट में एक और आरोपी गिरफ्तार
हापुड़ स्थित फ्यूजन कंपनी के कलेक्शन एजेंट से गत दिनों हुई लूट के चौथे आरोपी को भी मुंडाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से एक तमंचा, दो...

किठौर। हापुड़ स्थित फ्यूजन कंपनी के कलेक्शन एजेंट से गत दिनों हुई लूट के चौथे आरोपी को भी मुंडाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और लूट के 9500 रुपये बरामद करने का दावा कर रही है।
एसओ मुंडाली सुखपाल सिंह ने बताया कि तीन अगस्त को मुंडाली-खरखौदा रोड पर अजराड़ा तिराहे के पास बाइक सवार सशस्त्र बदमाशों ने कंपनी के कलेक्शन एजेंट कविंद्र पुत्र प्रवीन सिंह निवासी सिसौना हमीरपुर बिजनौर से 56 हजार रुपये, पर्स और अन्य कागजात रखा बैग लूटा था। तभी से खुलासे में लगी पुलिस टीमों ने सीसीटीवी कैमरों से मिली फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर तीन बदमाशों को पकड़ा था। उनसे भी काफी सामान बरामद किया था जबकि इंसाफ पुत्र कलवा पुलिस को देख फरार हो गया था। मंगलवार देर शाम पुलिस ने इंसाफ गिरफ्तार करते हुए उसके पास से तमंचा, दो जिंदा कारतूस और लूट के 9500 रुपये बरामद होना बताया है। बुधवार को आरोपी को जेल भेज दिया गया।
