विद्या नृत्य एकेडमी के वार्षिकोत्सव में दी मनमोहक प्रस्तुति
Meerut News - मोदीपुरम के पल्लवपुरम स्थित जेएस एकेडमी में विद्या नृत्य एकेडमी द्वारा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. मीनाक्षी भराला रहीं, जबकि अन्य विशिष्ट अतिथियों में ज्योत्सना गुर्जर और...

मोदीपुरम। पल्लवपुरम स्थित जेएस एकेडमी में विद्या नृत्य एकेडमी द्वारा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिला आयोग की सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही। विशिष्ट अतिथि के रूप में जेएस एकेडमी की फाउंडर ज्योत्सना गुर्जर, संगीत मार्कण्डेय व रिटायर्ड क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रोफेसर रेखा तिवारी मौजूद रही। कार्यक्रम का प्रारंभ गुरु वंदना से किया गया। नन्हे बच्चे किशा, शिवान्या, रुद्रीका, और समृद्धि ने नृत्य प्रस्तुत किया। राधा के गीतों पर महिला नृत्य और सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। तबले पर फारुख व हारमोनियम पर उत्तम ने प्रस्तुति दी। हिमांशु गर्ग और संदीप मलिक का सहयोग रहा।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




