ऑल सेंट्स स्कूल में गुरु शिष्य एथलेटिक मीट आयोजित
गुरुवार को ऑल सेंट्स स्कूल में वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत रेवरेंड परितोष नोएल ने की। नन्हे बच्चों ने पॉम पॉम ड्रिल और मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया। सेंट जॉन्स स्कूल...
बच्चा पार्क स्थित ऑल सेंट्स स्कूल में गुरुवार को वार्षिक खेलकूद समारोह के अंतर्गत गुरु शिष्य एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रेवरेंड परितोष नोएल ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएनआई सीनेट नई दिल्ली के मॉडरेटर एवं बायोसिस ऑफ आगरा के बिशप रेवरेंड वी के नायक रहे। कार्यक्रम के दौरान नन्हे बच्चों ने पॉम पॉम ड्रिल का प्रदर्शन किया। इसके अलावा मार्शल आर्ट द्वारा बच्चों ने आत्मरक्षा के गुण भी सीखे। चार गुना 400 रिले रेस में सेंट जॉन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रथम रहा। 200 मीटर रेस में सेंट मेरी एकेडमी प्रथम और ऑल सेंट स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा। महिला वर्ग में सेंट थॉमस स्कूल प्रथम रहा। सेंट पैट्रिक स्कूल ओवरऑल चैंपियन बना। प्रधानाचार्य डॉ. डी अगस्टिन और प्रबंधक प्रिया डायस ने सभी को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।