करंट लगने से पशु की मौत, कई लोग भी चपेट में आए
क्षेत्र के गांव पांची में एलटी लाइन का तार टूटने से कई घरों के बिजली के उपकरण फुंक गए। करंट लगने से एक गाय की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए।...
खरखौदा। क्षेत्र के गांव पांची में एलटी लाइन का तार टूटने से कई घरों के बिजली के उपकरण फुंक गए। करंट लगने से एक गाय की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। इसमें एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
गांव पांची रेलवे अंडरपास के समीप हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर एलटी लाइन पर जा गिरा जिससे एलटी लाइन के कई जगह तार टूट गए और उसी के चपेट में आकर नन्हे पुत्र खजान की गाय की मौत हो गई। इसके अलावा दर्जनों लोग करंट की चपेट में आकर घायल हो गए। इसमें प्रकाशवती पुत्री रतनलाल गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे मेरठ मेडिकल में भर्ती कराया गया है। उधर, कई ग्रामीणों के बिजली मीटर, स्टेबलाइजर, एसी, पंखा आदि उपकरण जल गए। गाय की मौत पर ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया और पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जेई ओमपाल सिंह को मौके पर बुलवाया। जेई द्वारा विभाग की तरफ से उचित मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए। पुलिस ने जेसीबी मंगवाकर गड्ढा खोदकर गाय को दबा दिया। वहीं, गाय स्वामी ने थाने पर तहरीर दी है।
