Alumni Reunion Held at Chaudhary Premnath Singh K V Inter College Meerut पुरातन छात्र मिलन समारोह में पहुंचे छात्र, ताजा की यादें, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsAlumni Reunion Held at Chaudhary Premnath Singh K V Inter College Meerut

पुरातन छात्र मिलन समारोह में पहुंचे छात्र, ताजा की यादें

Meerut News - मेरठ के माछरा में चौ. प्रेमनाथ सिंह केवी इंटर कॉलेज में पुरातन छात्र मिलन समारोह का आयोजन हुआ। 1950 के छात्र भी शामिल हुए और अपने पुराने दिनों को याद किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. महेश शर्मा और अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 29 Dec 2024 01:59 AM
share Share
Follow Us on
पुरातन छात्र मिलन समारोह में पहुंचे छात्र, ताजा की यादें

मेरठ। माछरा में चौ. प्रेमनाथ सिंह केवी इंटर कॉलेज में शनिवार को पुरातन छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें 1950 वर्ष के छात्र भी शामिल हुए। मौके पर दूरदराज से छात्र आए और अपने स्कूल के दिनों को याद किया। उन कक्षाओं को भी देखा, जहां पर उन्होंने पठन पाठन किया। अपने शिक्षकों को भी याद किया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के वर्ष 1950 के पुरातन छात्र जगतवीर त्यागी व पदमश्री से सम्मानित पुरातन छात्र डॉ. महेश शर्मा कुलपति महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय बिहार ने किया। विशिष्ट अतिथि लोकेश नागर विशेष सचिव, राजीव सिंह पुलिस अधीक्षक इंटेलीजेंस उपस्थित रहे। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुति दी। संस्था प्रबंधक अमित त्यागी, प्रधानाचार्य राजेश त्यागी ने कॉलेज में आए सभी सम्मानित पुरातन छात्रों को प्रतीक चिह्न और पटका देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पुरातन छात्र कर्नल ओंकार शर्मा, जस्टिस ज्ञानेन्द्र शर्मा, हरि गोपाल गर्ग आईजी, हाजी आरिफ मंजूर, अश्वनी त्यागी, अमित त्यागी, राजेन्द्र गोयल किठौर, नरेश उपाध्याय, तरूण त्यागी रहे। संयोजक के रूप में नीरज त्यागी, राजीव सिंह, संजीव त्यागी, दिनेश कुमार, दीपक त्यागी आदि ने सहयोग दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।