एमआईईटी में पुराने दोस्तों से मिलकर भावुक हुए पुरातन छात्र
Meerut News - मेरठ के एमआईईटी संस्थान में शनिवार को पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। 2003 से 2013 बैच के 400 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में छात्रों ने अपने कॉलेज के दिनों को याद किया और पुराने...

मेरठ। बाईपास स्थित एमआईईटी संस्थान में शनिवार को पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें पुरातन छात्रों ने एक-दूसरे से मिलकर पुराने दिनों को याद किया और भावुक हो उठे। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, परिसर निदेशक डॉ. एसके सिंह, डीन एकेडमिक डॉ. संजीव सिंह, एल्युमिनाई फाउंडेशन के अध्यक्ष जयदेव दत्ता, उपाध्यक्ष रणजीत गुप्ता, सचिव प्रियांक शर्मा, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने किया। सम्मेलन में 2003 से 2013 बैच के 400 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। इसमें बीटेक, बीटेक बायोटेक्नोलॉजी, बी फार्मा और एम फार्मा के पूर्व छात्र अपने परिवारों के साथ शामिल हुए। सभी ने कॉलेज के दिनों को याद किया और उन सुनहरे पलों को ताजा किया।
सभी दोस्त जब मिले तो ऐसा लगा जैसे समय ठहर गया हो। बातचीत और यादों की महफिल देर शाम तक चलती रही। कार्यक्रम में एमएएफ के सफल चुनाव और गवर्निंग बॉडी के गठन के लिए बधाई दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में डीसीपीडी टीम, इंटेलिया सोसाइटी और स्वरांग बैंड का अहम योगदान रहा। इस मौके पर डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो डॉ. हनी तोमर, डीन एकेडमिक डॉ. संजीव सिंह, एसोसिएट डायरेक्टर प्लेसमेंट मोहन प्रसाद, विनीत अग्रवाल, अजय चौधरी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।