Alumni Meet at DMG Inter College Celebrating 50 Years of Memories डीएमजी इंटर कॉलेज में पुरातन छात्र सम्मेलन, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsAlumni Meet at DMG Inter College Celebrating 50 Years of Memories

डीएमजी इंटर कॉलेज में पुरातन छात्र सम्मेलन

Meerut News - मोदीपुरम के डीएमजी इंटर कॉलेज डोरली में पुरातन छात्र सम्मेलन आयोजित हुआ। छात्रों ने 50 साल पुरानी यादें ताजा की। प्रधानाचार्य डॉ. आरके सिंह ने बताया कि पुराने छात्रों ने विभिन्न पदों पर आसीन होकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 29 Dec 2024 01:55 AM
share Share
Follow Us on
डीएमजी इंटर कॉलेज में पुरातन छात्र सम्मेलन

मोदीपुरम। रुड़की रोड स्थित डीएमजी इंटर कॉलेज डोरली में शनिवार को पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें 50 साल पुरानी यादें ताजा की गई। स्कूल में पहुंच कर छात्रों ने अपने साथियों के साथ बिताए पल यादगार पलों को याद किया। प्रधानाचार्य डॉ. आरके सिंह ने बताया कि विद्यालय में अध्ययन करके छात्रों ने विभिन्न पदों पर आसीन होकर इसका गौरव बढ़ाया है। चार पुरातन छात्र डॉ. कृष्ण कुमार, मुनीष कुमार, डॉ.अमित कुमार तथा धर्मेंद्र कुमार यही पर शिक्षण कार्य करके इस विद्यालय में शिक्षण कार्य करके गौरव बढ़ा रहे। 1968 के विद्यार्थी मानसिंह ने बताया कि यहां के आचार्य स्वामी दयानंद के सिद्धांतों पर चलकर वेद शिक्षा देते थे। प्रतिदिन यज्ञ होता था। सन् 1968 के छात्र नरेंद्र कुमार, 1970 के छात्र कवि सुमनेश कुमार सुमन, 1980 के छात्र नेवी में कैप्टन इंदु प्रकाश ने विद्यालय के इतिहास के बारे में चर्चा की। 1973 के छात्र जितेंद्र चौहान बैंक ऑफ़ बड़ौदा में सहायक प्रबंधक तथा राजकुमार प्रवक्ता के पद से सेवानिवृत्ति हुए। पुरातन छात्र सुप्रसिद्ध कवि सुमनेश सुमन, मनोज कुमार मनोज, सुल्तान सिंह सुल्तान, रूप किशोर तथा सोविंदर राज ने काव्य पाठ करके पल को और यादगार बनाया। प्रभात कुमार, तकनीकी सहायक मोनू पाल, सॉफ्टवेयर इंजीनियर हिमांशु, प्रधानाध्यापक सुधाकर पवन, सोनू कुमार, गोविंद आदि पुरातन छात्र मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।