ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठअलर्ट: दुधारु पशुओं में एलएसडी वायरस का खतरा

अलर्ट: दुधारु पशुओं में एलएसडी वायरस का खतरा

दुधारु मवेशियों में लम्पी स्किन डिजीज (एलएसडी) वायरस पाए जाने के बाद मेरठ में अलर्ट जारी किया गया है। सभी 30 पशु चिकित्सालयों की मॉनिटरिंग की जा रही...

अलर्ट: दुधारु पशुओं में एलएसडी वायरस का खतरा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मेरठFri, 17 Sep 2021 04:01 AM
ऐप पर पढ़ें

दुधारु मवेशियों में लम्पी स्किन डिजीज (एलएसडी) वायरस पाए जाने के बाद मेरठ में अलर्ट जारी किया गया है। सभी 30 पशु चिकित्सालयों की मॉनिटरिंग की जा रही है। जिले में सात लाख, 60 हजार पशु रजिस्टर हैं। इनमें किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर पशु चिकित्सा विभाग को जानकारी देने का निर्देश दिया गया है।

यह हैं लक्षण

पशु चिकित्सक बताते हैं कि इस बीमारी में मवेशियों के आंखों के चारों तरफ छोटे-छोटे दाने हो जाते हैं। समय से उपचार शुरू नहीं होने पर बीमारी पूरे शरीर में फैल जाती है। दानों से मवाद आने लगता है। इससे दुग्ध उत्पादन में भी 15 से 30 फीसद तक की कमी हो जाती है। टीकाकरण से बीमारी को दूसरे मवेशियों में फैलने से रोका जा सकता है। अभी प्रदेश के सोनभद्र, मिर्जापुर और वाराणसी में दुधारु मवेशियों में लम्पी स्किन डिजीज (एलएसडी) वायरस मिला है।

सभी पशु चिकित्सकों में अलर्ट कर दिया गया है। पशुपालकों से अपील है कि किसी पशु में लक्षण दिखे तो वह नजदीकी पशु सेवा केंद्र व पशु चिकित्सालय से संपर्क कर सूचना दे सकते हैं। 

अनिल कंसल, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें