ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठअक्षय तृतीया पर खूब गूंजी शहनाई, हुए भंडारे-लगी छबीलें

अक्षय तृतीया पर खूब गूंजी शहनाई, हुए भंडारे-लगी छबीलें

अक्षय तृतीया के अवसर पर शहरभर में उत्सव का माहौल रहा। लोगों दान देकर मंगलकामनाएं कीं। मंदिरों में भगवान के दर्शन को श्रद्धालु उमड़े और भक्तिभाव से पूजन किया। शहरभर में भंडारे हुए और छबीलें भी लगाई...

अक्षय तृतीया पर खूब गूंजी शहनाई, हुए भंडारे-लगी छबीलें
हिन्दुस्तान टीम,मेरठWed, 08 May 2019 02:14 AM
ऐप पर पढ़ें

अक्षय तृतीया के अवसर पर शहरभर में उत्सव का माहौल रहा। लोगों ने दान देकर मंगलकामनाएं कीं। मंदिरों में भगवान के दर्शन को श्रद्धालु उमड़े और भक्तिभाव से पूजन किया। शहरभर में भंडारे हुए और छबीलें भी लगाई गईं। अबूझ साया होने के कारण बेंक्वेट हॉल, रिसोर्ट्स, होटल के साथ ही धर्मशाला भी बुक रहे। यहां तक कि पार्क व गलियों में टेंट लगाकर भी विवाह समारोह का आयोजन किया गया।

शास्त्री नगर प्रभाग की ओर से मेडिकल कॉलेज पर शीतल जल वितरण का आयोजन किया गया। इसमें अजय कुमार भटनागर, नीरज भटनागर, तेजेंद्र सिंह, सतेंद्र महले, प्रीतम सिंह,गौरव अग्रवाल, अम्बेश सिंह ,प्रीति गुप्ता, राधेश्याम, फारुख चौधरी, चरण सिंह, रेखा ,विमलेश,मीना, अभिलाषा, कमलेश,रजनीश गुप्ता आदि का सहयोग रहा वी फॉर एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी पर तेजगढ़ी चौराहे पर शर्बत वितरण किया गया। संस्था के सचिव अनिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष जोरावर सिंह, सहसचिव आशीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पीयूष अग्रवाल, धनंजय सिंह, बीना अग्रवाल, मीडिया प्रभारी शोभित अग्रवाल का सहयोग रहा।

जैन मिलन महिला चेतना की ओर से दिल्ली रोड पर गन्ने के रस का वितरण किया गया। भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज ने बताया कि जैन धर्म में अक्षय तृतीया का विशेष महत्व है। इसी दिन भगवान आदिनाथ का 13 महीने का उपवास खुला था, जो गन्ने के रस द्वारा हुआ। राष्ट्रीय प्रचार मंत्री एचके जैन, सुभाष जैन, अक्षय जैन, विजय जैन का सहयोग रहा। अध्यक्षा पूजा जैन, मंत्री अर्चना जैन, सेवा संयोजिका शालिनी व आरती के पूर्ण सहयोग से कार्य संपन्न हुआ। शिखा, मनीष, नीलम, आभा, रीना, नमिता, सरिता, पायल आदि का सहयोग रहा।

दिगम्बर जैन महासमिति मेरठ संभाग द्वारा दुर्गाबाड़ी सदर स्थित श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर के प्रांगण में अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर इच्छु रस(गन्ने के रस) का निशुल्क वितरण किया गया, काफी राहगीरों ने प्यास बुझाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में दिनेश जैन, राकेश जैन धूप वाले, सुरेन्द्र जैन, विपिन जैन आदि का विशेष सहयोग रहा

दिगंबर जैन महिला महासमिति उत्तर प्रदेश -उत्तरांचल के तत्वावधान में मंगलवार को प्यारे लाल शर्मा स्मारक पर गन्ने का रस व बिस्कुट का निशुल्क वितरण किया गया, जिसमें काफी बड़ी संख्या में राहगीरों नें अपनी प्यास बुझाई। महासमिति के राष्ट्रीय चेयरमैन विपिन जैन सर्राफ, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष दिनेश जैन, महिला अंचल अध्यक्ष आभा जैन, सुरेश जैन, सुरेन्द्र जैन, संतोष जैन, अंचला जैन, मीरा जैन व अन्य महिला व पुरूषों ने भाग लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें